राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों के वीसीआर भरने के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन - चाकसू न्यूज

बिजली उपभोक्ता किसानों के वीसीआर भरने की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. उन्होंने ज्ञापन के जरिए बताया कि किसानों की हालत पहले से खराब है. विद्युत अधिकारी वीसीआर भरने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. ज्ञापन के जरिए इसे रोकने का आग्रह किया गया है.

BJP workers Protest, Chaksu BJP News
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

By

Published : Jul 21, 2020, 5:28 PM IST

चाकसू (जयपुर). विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से मनमाने तरीके से किसानों और उपभोक्ताओं के वीसीआर भरे जाने के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया.

ज्ञापन में बताया गया है कि चाकसू और कोटखावदा क्षेत्र के किसान पहले भी ओलावृष्टि, कोरोना संक्रमण, टिड्डी हमले और समय पर बारिश नहीं होने के कारण बेहाल हैं. जिसके बाद भी विभागीय अधिकारियों ने तानाशाही पूर्ण तरीके से वीसीआर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. किसानों और उपभोक्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. स्थाई सेवा शुल्क के नाम पर बिजली बिलों की राशि चार गुना कर दी गई है.

पढ़ें-सीकर में बिजली बिलों को लेकर भाजपा ने शुरू किया आंदोलन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई के नाम पर पोपा बाई का राज हो रहा है. अघोषित विद्युत कटौती, विद्युत ट्रिपिंग से आम उपभोक्ताओं का हाल बेहाल है. क्षेत्र में किसान वर्ग के लोगों के लिए भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. उक्त सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए राज्यपाल से ज्ञापन के जरिए आग्रह किया गया है. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो स्थानीय भाजपा किसानों और उपभोक्ताओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन करेगी.

अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने की मांग...

कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज भी नहीं है. सत्ता पक्ष होटलों में फुटबॉल खेल रहा है, जबकि आम जनता आक्रोशित और उद्वेलित है. साथ ही कहा कि यहां चाकसू के ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में अधिकारी ही नहीं हैं. यहां लंबे समय से रिक्त पड़े अधिकारी पदों को भी भरने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details