राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः गलवान घाटी में मारे गए सैनिकों की शहादत को भाजपाइयों ने किया सलाम, चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला - राजसाथान न्यूज

जयपुर के चाकसू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में मारे गए सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका.

Jaipur Chaksu News, Rajasathan News
जयपुर के चाकसू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 21, 2020, 10:35 PM IST

चाकसू (जयपुर).लद्दाख के गलवन घाटी में भारत-चीन शरहद पर लड़ाई में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देशभर के लोगों में उबाल है. शहीदों के सम्मान में जगह-जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम किए जा रहे हैं. साथ ही लोग चीन के खिलाफ आक्रोश भी व्यक्त कर रहे हैं. इस क्रम में रविवार को चाकसू कस्बे के कोटखावदा मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन और उसके उत्पादों के खिलाफ रोष जताया.

जयपुर के चाकसू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

उस दौरान कोटखावदा में भाजपाइयों ने नगराध्यक्ष रामधन मोड़ा की अगुवाई में महामंत्री विनोद राजोरिया, मनीष सैनी और पूर्व प्रत्याशी रामोतार बैरवा सहित भाजपाइयों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया. साथ ही भाजपाइयों ने चीन 'होश में आओ', 'चीनी उत्पादों का बहिष्कार करो' और 'स्वदेशी अपनाओ' जैसे नारे लगाकर जनता को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया. वहीं, भारत माता के चित्र समक्ष मोमबत्तियां जलाकर देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़ेंःचूरू: गांव के ही युवक ने की 45 वर्षीय विवाहिता से हैवानियत, मामला दर्ज

भाजपा नगर महामंत्री विनोद राजोरिया ने कहा कि, लद्दाख घाटी के गलवान में चीन ने गलत तरीके से भारतीय सैनिकों की हत्या की है. देश के 20 जवान शहीद हुए है. चीन के इस कृत्य की घोर निंदा की जाती है. चीन की इस नापाक हरकत को भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों की शहादत को नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details