चाकसू (जयपुर). BJP कार्यकर्ताओं ने चाकसू पालिका कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चाकसू में कोरोना केस लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में सफाई नहीं करवाई जा रही है और ना ही सैनिटाइज करवाया जा रहा है.
नगरपालिका कार्यालय के बाहर BJP का प्रदर्शन चाकसू नगरपालिका प्रशासन कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है. जबकि यहां लगातार नित नए कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों का आरोप हैं कि कस्बे में नियमित सफाई व्यवस्था नहीं होती है. यहां तक कोरोना केस वार्डों में सैनिटाइज भी नहीं कराया गया है. इसी को लेकर चाकसू पालिका कार्यालय के बाहर BJP नगर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कस्बे में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पालिका प्रशासन लापरवाही बरत रहा है
यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: BJP ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे रामोतार बैरवा, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी ने बताया कि कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को अभी अभी तक सैनिटाइज तक नहीं किया गया है. जबकि कस्बे में कोरोना के पिछले दिनों में 170 से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं 8 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पालिका में पिछले एक साल से स्थाई ईओ नहीं है. ऐसे में जयपुर निगम के एईएन को ही चाकसू नगरपालिका में ईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जो कभी पालिका में नहीं बैठते हैं. वहीं समस्याओं को लेकर फोन तक रिसीव नहीं करते है. वह जयपुर से ही घर पर बैठकर काम करते है.
यह भी पढ़ें.यह भी पढ़ें.शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से हुई राजेंद्र गुढ़ा की शिक्षकों के तबादले को लेकर नोकझोंक
प्रदर्शन कर रहे BJP कार्यकर्ताओं ने बताया कि ईओ बृजेश कुमार गोयल पर पालिका में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले हैं. जिसकी जांच डीएलबी और एसीबी में लंबित हैं. फिर भी ऐसे अधिकारी को पालिका का अतिरिक्त प्रभार दे रखा है. ऐसे में एसडीएम ओमप्रकाश सहारण को मौके पर ही ज्ञापन सौंपकर पालिका में स्थाई ईओ लगाने और कस्बे को सैनिटाइज करने की मांग की गई है.