राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की फोटो पर कालिख पोतने से बीजेपी में आक्रोश, निर्वाचन विभाग से की शिकायत - नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद देशभर में चुनावी आचार संहित लग चुकी है. जिसके चलते प्रशासन के स्तर पर पूर्व में लगे विकास कार्यों से जुड़े बैनर पोस्टर्स हटाए जा रहे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में निर्वाचन विभाग की एक कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है.

बीजेपी का पोस्टर

By

Published : Mar 18, 2019, 8:44 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद देशभर में चुनावी आचार संहित लग चुकी है. जिसके चलते प्रशासन के स्तर पर पूर्व में लगे विकास कार्यों से जुड़े बैनर पोस्टर्स हटाए जा रहे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में निर्वाचन विभाग की एक कार्रवाई से बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है.

वीडियो


दरअसल जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में कई इलाकों में क्षेत्रीय सांसद की ओर से कराए गए. विकास कार्यो के बैनर और होर्डिंग्स को प्रशासन के स्तर पर हटाया जाना था लेकिन महेशवास ग्राम पंचायत क्षेत्र में कर्मचारियों ने यह होर्डिंग्स पोस्टर्स हटाने के बजाए इन पर काला रंग पोत दिया.


आलम यह रहा कि इस बैनर्स पर लगे केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्रों पर इन कर्मचारियों ने कालिख तक पोत दी. इसकी जानकारी जब स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. मामला बढ़ता देख पंचायत समिति कर्मचारियों ने फोटो लगा काला रंग हटवाया और फिर बैनर्स हटाए तब मामला शांत हुआ.

हालांकि बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर से मामले में कार्रवाई की मांग की है. शर्मा ने कहा है कि आचार संहिता का पालना कराना प्रशासन का दायित्व है. लेकिन प्रधानमंत्री के फोटो लगे होर्डिंग्स पर कालिख पोतना किसी भी तरह से जायज नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जानबूझकर प्रधानमंत्री की फोटो पर कालिख पोती गई है. जिससे भाजपा कार्यकर्ता आहत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details