जयपुर.कोरोना महामारी के बीच रेड अलर्ट जन अनुशासन यानी लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में कई परिवारों के समक्ष दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसे दूर करने के लिए जयपुर शहर भाजपा की ओर से घर घर राशन, भोजन वितरण के साथ दवा पहुंचाई जाएगी. इनमें संक्रमित मरीजों के अलावा लॉकडाउन से प्रभावित गरीब मजदूरों को भी सहायता मिलेगी.
जयपुर: भाजपा शुरू करेगी 'मेरा बूथ कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त' अभियान, गरीब और मजदूरों को मिलेगी राहत - होम आइसोलेट मरीज
जयपुर शहर में जल्द ही भाजपा 'मेरा बूथ कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त' अभियान चालने जा रही है. इसके तहत जरूरतमंद लोगों तक राशन और सहायता राशि पहुंचाई जाएगी. भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने इसकी जानकारी दी है.
मेरा बूथ कोरोना मुक्त वैक्सीन युक्त
ये भी पढ़ें:पाक शरणार्थियों को जबरन गांव से निकालने का Video Viral, मंत्री ने दखल देकर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया
हालांकि यह बात और है कि वैक्सीनेशन का पूरा काम प्रदेश सरकार के द्वारा ही किया जा रहा है इसमें भाजपा नेताओं की यह दलील कम ही गले उतरती है. क्योंकि वर्तमान में वैक्सीन की कमी के चलते कई इलाकों में चल रहे कैंप में भी कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पा रही है.