जयपुर.प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा के बाद अब बीजेपी सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की रणनीति बना रही है. 23 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में गहलोत सरकार को सदन के अंदर और सदन के बाहर घेरने की रणनीति तैयारी की जा रही है . पार्टी के अगले (core committee meeting on 9 January) तीन महीने की कार्ययोजना को लेकर 9 जनवरी को बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी और कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में जन आक्रोश सभा के समापन पर होने वाली बड़ी रैली की तैयारी पर चर्चा होगी.
कोर ग्रुप बैठक को लेकर अभी कोई अधिकारिक एजेंडा जारी नही हुआ है. लेकिन मिशन 2023 के तहत विधानसभा चुनाव की तैयारियों का प्रमुख मुद्दा एजेंडे में रहेगा. इसके अलावा इस बैठक में अप्रैल तक बीजेपी के कार्यक्रम, आंदोलन और विधानसभा में उठने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा और रणनीति तैयार होगी. साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन, बूथ सम्मेलन को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
पढ़ेंः पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा
केंद्रीय नेताओं को बुलाने की तैयारीः बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी की जन आक्रोश यात्राएं हर विधानसभाओं में 10 जनवरी तक होंगी और सभी विधानसभाएं इसमें कवर होंगी. ऐसे में पार्टी एक बड़ी रैली करके इस कार्यक्रम को पूरा करने की योजना बना रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी इस सभा में दिल्ली से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को बुलाने की तैयारी है. बताया यह भी जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित किया जाएगा.
ये होंगे बैठक में शामिलः बीजेपी मुख्यालय पर होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया ने राहटकर सहित अन्य केंद्रीय नेता भी दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया , उपनेता राजेन्द्र राठौड़ सहित प्रदेश के नेता भी शामिल होंगे.