जयपुर.प्रदेश के 20 जिलों की 90 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी इसके संकेत देते हुए कहा है कि अगले एक-दो दिन में यह घोषणा की जाएगी. वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के ठीक पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर हुए प्रशासनिक फेरबदल पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार चाहे जितना जोर लगा ले और चाहे जितना प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर ले कुछ नहीं होने वाला.
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मैं इतना दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले स्थानीय चुनावों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में जो चुनाव होगा उसमें भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक नगर पालिका में कमल खिलेगा.