जयपुर. स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ से ठीक 1 दिन पहले यानी रविवार को जयपुर में भाजपा ने आमेर विधानसभा क्षेत्र में 'तिरंगा राखी संगम' कार्यक्रम रखा. जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं का सैलाब उमड़ा. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को तिरंगे वितरित किए गए तो वहीं महिलाओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के हाथ में (Sisters Tied Rakhi to Satish Poonia) रक्षासूत्र बांधा.
आमेर में दूसरा बड़ा कार्यक्रम, द पूनिया के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है :जयपुर देहात उत्तर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सांसद दीया कुमारी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल और जयपुर जिला प्रमुख रामा चोपड़ा सहित पार्टी से जुड़ी महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. सीकर रोड स्थित अनंतम सफायर में हुए इस कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़े गीतों की भी प्रस्तुति दी गई तो वही मंच पर मौजूद (Satish Poonia Power Politics) महिला नेत्रियों ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान यहां आईं हजारों महिलाओं ने सतीश पूनिया के हाथ में रक्षासूत्र बांधा.