जयपुर. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी चुनावी मोड में आने लगी है. आने वाले दिनों में राजस्थान में केंद्रीय नेताओं के दौरे होने जा रहे हैं. केंद्र की योजनाओं को लेकर ये सभी नेता जनसंपर्क करेंगे. मंगलवार को दिल्ली में हुई प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक में आगामी रणनीति पर मंथन हुआ. बैठक में प्रदेश की संगठनात्मक कार्ययोजना की समीक्षा के साथ आगामी कार्य योजना पर चर्चा हुई. मिशन 2023 और 2024 के लिए मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने पर चर्चा हुई.
केंद्रीय नेताओं के दौरे: बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा सत्र के दौरान राज्यों के सांसदों के साथ चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया कि चुनावी तैयारियों के रूप में केंद्रीय नेताओं के राजस्थान में प्रवास कराए जाएंगे. नेताओं से मिलने वाले समय के अनुसार उनके प्रवास का कार्यक्रम तय होगा. बैठक में संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान बूथ सशक्तिकरण अभियान, जनआक्रोश अभियान को लेकर चर्चा हुई. यह भी चर्चा हुई कि किस तरह से केंद्र से लाभान्वित लोगों को भाजपा का मतदाता बनाया जाए.
पढ़ें:BJP Mission 2023: प्रदेश के 20 लाख नए मतदाताओं पर भाजपा की नजर, चला रही नव मतदाता अभियान
केंद्रीय नेताओं के दौरे तय होंगे: उन्होंने कहा कि बैठक में प्रदेश जन आक्रोश अभियान चल रहा है. उसको लेकर भी चर्चा की. किस तरफ से सभी जिलों में इस आंदोलन को लेकर जाया जाए, उस पर भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जन आक्रोश के तहत जिलों में प्रदर्शन किए जाएंगे, ताकि बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, पेपर लीक जैसे मुद्दों को आम जनता को बताया जा सके. उन्होंने कहा कि जनाक्रोश के दूसरे चरण की शुरुआत भरतपुर से हो गई. 27 मार्च को प्रतापगढ़ और उसके बाद हर जिला मुख्यालय पर सरकार की नाकामी को बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन होंगे.