राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : सीपी जोशी बोले- सीएम बेटे का वैभव उठाने में राजस्थान का वैभव गिरा रहे, भाजपा की सरकार बनी तो RPSC होगी भंग

बीजेपी युवा मोर्चा और ABVP के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम गहलोत को घेरा है. सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान का युवा परेशान, लेकिन सीएम गहलोत अपने बेटे का वैभव उठाने में लगे है और राजस्थान का वैभव गिर रहा है.

BJP State President CP Joshi
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

By

Published : Jul 19, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 7:33 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर.प्रदेश में पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को युवा मोर्चा और ABVP के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज पर बीजेपी पूरी तरीके से गहलोत सरकार पर हमलावर है. बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पुलिस की इस कार्रवाई को सरकार की स्वीकृति करार देते हुए कहा कि जो हुआ वो सरकार की इशारे पर हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे का वैभव बढ़ाने में लगे हैं, जिसकी वजह से राजस्थान का वैभव घट रहा है. जोशी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर राजस्थान लोकसेवा आयोग को भंग किया जाएगा और यूपीएससी की तर्ज पर नए सिरे से उसका गठन करेंगे.

गहलोत बेटे का वैभव उठाने में लगे हैं :बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में युवा हैरान और परेशान हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से लड़खड़ाई हुई है. इस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश को सुशासन देने की बात कही थी, लेकिन सरकार आज अपनी जवाबदेही से दूर भाग रही है. राजस्थान में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाएं यह बता रही हैं कि राजस्थान अपराधियों का गढ़ बन चुका है. जोशी ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन आज किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. प्रदेश में आज भी किसानों की कर्जा माफी पूरी तरह से नहीं हो पाई है. संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन वह भी भटक रहे हैं. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ अपने बेटे का वैभव उठाने में लगे हैं, जबकि राजस्थान का वैभव लगातार गिरता जा रहा है.

पढ़ें. भाजयुमो का आरपीएससी कार्यालय का महाघेराव, सीपी जोशी सहित दिग्गज नेताओं को लिया हिरासत में

सुरेश ढाका का बचाव किया : सीपी जोशी का आरोप है कि प्रदेश में अब तक 18 पेपर लीक हुए हैं, इसमें दोषियों को नहीं पकड़ा गया है. पेपर लीक का मुख्य सरगना सुरेश ढाका के बचाव के लिए सलमान खुर्शीद जैसे एडवोकेट को खड़ा किया जाता हैं. सलमान खुर्शीद और मुख्यमंत्री के रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं. अब सवाल तो उठेंगे कि किसके कहने पर सलमान खुर्शीद जैसे वकील को खड़ा किया गया ? जोशी ने कहा कि बाबूलाल कटारा पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार किया गया, उसने कहा था कि वो डेढ़ करोड़ रुपए देकर आरपीएससी का सदस्य बना हैं. वो डेढ़ करोड़ किसके पास गए और किसके इशारे पर उसे आरपीएससी का सदस्य बनाया था ?

RPSC करेंगे भंग : जोशी ने कहा कि पेपर लीक जैसे घटनाओं को लेकर बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मंगलवार को आरपीएससी पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया. सरकार के इशारे पर हुए लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हो गए. क्या इस सरकार में प्रदर्शन करने का भी अधिकार नहीं है ? जोशी ने कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग कर यूपीएससी की तर्ज पर उसका नए सिरे से गठन किया जाएगा, ताकि भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो सकें.

पढ़ें. Rajasthan Vidhansabha : RPSC पेपर लीक मामले में बोले राजेंद्र राठौड़ - हमारी नहीं तो सचिन पायलट की तो सुने कांग्रेस

मदेरणा फैमिली से कैसी दुश्मनी :कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पर हुए हमले और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मदेरणा फैमिली से ऐसी क्या दुश्मनी है कि परिवार की तीसरी पीढ़ी से भी दुश्मनी निकाल रहे हैं. अशोक गहलोत ने पहले परसराम मदेरणा, उसके बाद महिपाल मदेरणा के साथ जो किया, अब दिव्या मदेरणा के साथ भी ऐसा व्यवहार करना ठीक नहीं है. जोशी ने कहा कि सीएम गहलोत की हमेशा के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी दुश्मनी निभाने की आदत है. दिव्या मदेरणा एक जनप्रतिनिधि हैं, जनता ने उन्हें चुन कर भेजा है, जनप्रतिनिधि किसी भी दल का हो, उसका सम्मान होना चाहिए. सदन में या सदन से बाहर उसका सम्मान बना रहे यह प्रदेश के मुखिया की जिम्मेदारी होती है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details