प्रदेश की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर जयपुर.बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती का शव मिलनेके मामले के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना में पुलिस वालों पर भी आरोप है. दलित युवती के साथ हुई घटना के बाद बीजेपी आक्रामक है और प्रदेश की गहलोत सरकार को खरी-खोटी सुना रही है. बीजेपी ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या जैसे घटना में पुलिसकर्मियों का शामिल होना एक गंभीर मामला है, जब रक्षक ही भक्षक बनें तो जनता कहां जाएगी ?
आरोपी पुलिस को सिर्फ लाइन हाजिर किया :राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि खाजूवाला में दलित युवती के साथ गैंगरेप हुआ, जिसमें 2 पुलिस के सिपाही भी शामिल थे. इसके कारण युवती की मौत हो गई. उन्होंने सीएम और गृहमंत्री गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि वो खुद को दलित हितेषी कहते हैं, लेकिन उनकी राज में सरेराह एक लड़की की हत्या हो जाती है. न्याय के लिए घंटों थाने पर बैठने के बाद घटना में शामिल आरोपी को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया जाता है. आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं हुई, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा ?
पढ़ें. Dalit girl Death in Rajasthan : दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना, निलंबित पुलिसकर्मी को निष्कासित करने की मांग
रक्षक बने भक्षक :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो इंसाफ कैसे होगा?. उन्होंने आरोप लगाया कि दलित युवती की हत्या के मामले में सरकार पीड़ित को न्याय दिलाने की बजाय, उनपर समझौता करने के लिए दबाव बना रही है. सरकार आरोपियों के साथ खड़ी रहती है. इसी तरह से पेपर लीक में भी आरोपियों के साथ सरकार का सरंक्षण है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी कुर्सी की सुरक्षा में लगे रहते हैं, उन्हें प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है.
सरकार के माथे पर कलंक :इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि बीकानेर के खाजूवाला में युवती की हत्या करने की घटना में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आना सरकार के माथे पर कलंक है. इस मामले में आरोपियों को मात्र निलंबित कर खानापूर्ति की जा रही है, जिससे युवती के परिजनों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है. उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि खाजूवाला में कम्प्यूटर क्लास अटेंड करने निकली एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या की घटना ने एक बार फिर से पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है. प्रदेश में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.
ये है मामला : खाजूवाला के मंगलवार को एक दलित युवती का शव मिला था. इस घटना में पुलिसकर्मी के शामिल होने की खबर आई है. पीड़िता के पिता ने दो पुलिसकर्मियों सहित 3 के खिलाफ बेटी से गैंगरेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से परिजन धरने पर बैठे हैं. बुधवार को भाजपा नेता भी आरोपियों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग करते हुए परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. मामले में संज्ञान लेते हुए बीकानेर एसपी ने दो सिपाही को तत्काल प्रभाव से मंगलवार देर रात ही सस्पेंड कर दिया, जबकि तीसरा आरोपी घटना के बाद से ही फरार है.