राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी के तीर्थ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए सीपी जोशी, देवस्थान मंत्री और विधायक ने भी लगाई झाड़ू - ram mandir udghatan

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बीजेपी ने प्रदेश के सभी मंदिरों में सफाई अभियान की शुरुआत की. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले इस सफाई अभियान की शुरुआत जयपुर के प्राचीन रामचंद्र मंदिर से की गई. इस दौरान राम मंदिर आयोजन को लेकर चल रही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बिना धर्म के राजनीति नहीं चल सकती, लेकिन धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

मंदिरों में सफाई अभियान की शुरुआत
मंदिरों में सफाई अभियान की शुरुआत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 4:01 PM IST

तीर्थ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए सीपी जोशी

जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राजधानी जयपुर में रविवार से स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत और स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाते हुए कचरा उठाया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ये बीजेपी का नहीं, एक जन आंदोलन बन गया है. पूरे देश में जनता ने इसे अपना आंदोलन बना लिया है. अभी 14 से 22 जनवरी के बीच पीएम के आह्वान पर सारे तीर्थ स्थान पर स्वच्छता अभियान के तहत सभी धार्मिक स्थलों की स्वच्छता कर, 22 जनवरी को सभी मंदिरों को सजाने का काम होगा. सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में तीर्थ क्षेत्र के स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे.

इस अभियान के जरिए धार्मिक स्थलों की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और सजावट का काम होगा और फिर 22 जनवरी को एलईडी के माध्यम से अयोध्या के कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 500 साल पुराना सपना पूरा होगा. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. मंदिरों में आरती होगी, भंडारा होगा और शाम को दीपदान किया जाएगा. घरों पर भी दीपावली सी रोशनी जलाएंगे, जिस तरह लंका विजय के बाद भगवान श्री राम अयोध्या आए थे, उसी तरह पूरे प्रदेश में दीपावली जैसा माहौल होगा. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रदेश का जन-जन इसे अपना कार्यक्रम समझता है. ये ऐतिहासिक कार्यक्रम जिसमें कई पीढ़ियां खप गई, उनका सपना पूरा होने जा रहा है. इस पुण्य कार्य के लिए भगवान श्री राम ने नरेंद्र मोदी को चुना है. देवस्थान और बाकी मंदिरों में भी सजावट हो, इसके लिए विशेष रूप से देवस्थान विभाग मंत्रालय की ओर से व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें: मंत्री चौधरी ने बालाजी मंदिर में झाड़ू लगाकर किया स्वच्छता तीर्थ अभियान का शुभारंभ, कही ये बड़ी बात

स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान की शुरुआत: प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2024 में पूरे देश और प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने को आतुर है. गरीब, किसान, युवा, महिला हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने काम किया है. यही नहीं पूरी दुनिया में भारत के वैभव को बढ़ाने का काम किया गया है. देश की अर्थव्यवस्था को टॉप फाइव में पहुंचाया है. मोदी सरकार तीसरी बार ये जन-जन के मन में है. उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकते हैं लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सबके हैं. ऐसे कार्यक्रम को राजनीति में नहीं डालकर सभी राजनीतिक दलों को इसमें शिरकत करनी चाहिए. वहां न्यौता मिला है तो ऐसे कार्यक्रम में निश्चित रूप से जाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के आरोप कहा कि बिना धर्म के राजनीति नहीं चल सकती, लेकिन धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए. जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें धार्मिक आयोजन में राजनीति नहीं करनी चाहिए और ऐसे कार्यक्रम में सभी सनातनी लोगों को उस में शामिल होना चाहिए.

सभी 593 मंदिर में सफाई अभियान: देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि भगवान राम अयोध्या में विराजेंगे. पूरे देश का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर बने. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो मंदिर बन भी गया. इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी 22 जनवरी को है. पूरे देश में खुशी का माहौल है, पूरा देश इसे उत्सव के रूप में मना रहा है. राजस्थान में भी 14 जनवरी से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया है. इसी अभियान के तहत जयपुर के रामचंद्र मंदिर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की हैय पूरे प्रदेश में इसी तरह 7 दिन सफाई अभियान चलेगा और सारे मंदिरों के परिसर कैंपस में सफाई की जाएगी. बीजेपी के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के अलावा आम जनता भी इस अभियान में जुटी हुई है.

पढ़ें: राजस्थान का वो मंत्री जिसने राम मंदिर कार सेवा के लिए छोड़ दिया था मंत्री पद, स्टेशन पर छोड़ने आए थे खुद सीएम

देवस्थान विभाग ने दी मंदिरों को सहायता राशि:उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग के सभी 593 मंदिर में सफाई अभियान, सजावट, भजन कीर्तन, प्रसाद वितरण, दीपदान, अभिषेक, पूजा पाठ हो इसके लिए देवस्थान विभाग से प्रत्येक मंदिर को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी है. उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग के अधीन जो मंदिर नहीं आते उन मंदिरों में भी देवस्थान विभाग से आदेश कर दिया है कि वहां भी जनता के सहयोग से भजन कीर्तन, सजावट और दीपदान किया जाए और दीपावली सा उत्सव मनाए. हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भगवान श्री राम के गृह प्रवेश के पावन उत्सव में सभी सनातनी लगे हुए हैं. जिन मंदिरों को खंडित किया गया है उन मंदिरों का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा और प्राण प्रतिष्ठा होगी. विधायक बालमुकुंद ने कहा कि जिन्होंने इन मंदिरों को खंडित किया है उनके बारे में भी जानकारी लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details