राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश में जल्द गिरदावरी का काम पूरा करवाने के लिए की मांग - Demand for compensation to farmers soon from the state government

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार से हाल ही में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा जल्द देने की मांग की है. इस संबंध में पूनिया के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया है.

भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, BJP submitted memorandum to Governor

By

Published : Oct 10, 2019, 10:14 PM IST

जयपुर.उपचुनाव से ठीक पहले प्रदेश में भाजपा एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार से हाल ही में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा जल्द देने की मांग की है.

गिरदावरी का काम जल्द पूरा करवाने की लिए भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में पूनिया के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया. इससे ठीक पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पूनिया ने गहलोत सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.

पढ़ें:उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है. लेकिन, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे करीब 12 से 15 जिलों का दौरा कर चुके है. जिसमें हाड़ोती और उदयपुर संभाग में अतिवृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है.

पूनिया के अनुसार कई जिले ऐसे हैं जहां गिरदावरी का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में प्रदेश के अंदर 15 अक्टूबर तक गिरदावरी का काम पूरा होने की संभावना बेहद कम है. जिससे किसानों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए टिड्डी दल को लेकर भी प्रदेश सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए. प्रदेश सरकार केवल लीपापोती में लगी रही. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details