राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार भाजपा विधायकों को डरा और धमका रही है: रामलाल शर्मा - राजस्थान सियासी संकट

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी के मामले में अपना बयान दिया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारे विधायकों को डरा धमका रही है और प्रलोभन दे रही है. इसी वजह से विधायकों को प्रशिक्षित करने के लिए एकत्र किया जा रहा है.

Rajasthan political news, राजस्थान सियासी संकट
प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान

By

Published : Aug 8, 2020, 4:20 PM IST

चौमू (जयपुर).प्रदेश में विधायकों की बाड़ेबंदी का सियासी ड्रामा चल रहा है. एक तरफ अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को बाड़ेबंदी में रखा गया है तो दूसरी तरफ सचिन पायलट खेमे के विधायक हरियाणा की रिसोर्ट में हैं.

कांग्रेस भाजपा विधायकों को डराने का कर रही प्रयास

बता दें कि अब बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आधिकारिक तौर पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार हमारे विधायकों को डरा धमका रही है. साथ ही तरह-तरह का प्रलोभन भी दे रही है. इसी को लेकर हमारे विधायकों को प्रशिक्षित किया जाना है. जिसके लिए सभी विधायकों को एकत्र किया जा रहा है. यानी यह साफ हो गया है कि बीजेपी ने भी विधायकों की बाड़ेबंदी करना शुरू कर दिया है.

राजस्थान की सरकार ने एसओजी का किया दुरूपयोग

पढ़ेंः हां गुजरात गए हैं हमारे विधायक क्योंकि सरकार के ठेकेदार हो गए हैं एक्टिव : सतीश पूनिया

विधायक रामलाल शर्मा ने विधायकों की फोन टैपिंग की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कहा कि गहलोत सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर विधायकों की निजता का हनन कर रही है. कांग्रेस सरकार ने पहले एसओजी का दुरूपयोग किया, लेकिन बाद में विधायक कोर्ट चले गए. कोर्ट के दखल के बाद एसओजी को धाराएं उठानी पड़ी और विधायकों को रिहा करना पड़ा.

पढ़ेंः केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जादूगरी जनता के विश्वास पर तो चल नहीं रही है. सरकार के पास बहुमत हो या ना हो यह एक अलग बात है, लेकिन आने वाले समय में सरकार को जनता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जरूर तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details