शाहपुरा (जयपुर).भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को शाहपुरा के निकट लुहाकना खुर्द गांव पहुंचे. इस दौरान पूनिया पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए वीर जवान राजीव सिंह शेखावत के घर पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शहीद के घर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शहीद राजीव सिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूनिया ने कहा कि विश्व में लोकतंत्र भारत की ताकत है, लेकिन भारत की सेना अभिमान है. जब भी आवश्यकता हुई है, भारत की सेना ने इसे साबित भी किया है. आज हम सब महफूज हैं तो उन वीर जवानों की वजह से, जो सरहद पर अपने प्राणों की परवाह किए बगैर दुश्मनों से लोहा लेते हैं और अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं.
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक के लिए पूरा देश उनका परिवार होता है. राजस्थान वीर सपूतों की धरा रही है. लुहाकना के लाल राजीव सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. उनका दुनिया से चले जाने का दुख तो है, लेकिन उनकी शहादत पर सभी को गर्व है. उन वीर जवान को शत शत नमन है.
शहीद राजीव के परिवार ढांढस बंधाते प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया यह भी पढे़ं :सचिन पायलट का बजरी के अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई का भरोसा, दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर जताई चिंता
बता दें कि जम्मू के पूंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी. जिसमें भारतीय सेना के राजपूत रेजीमेंट के जवान राजीव सिंह शेखावत शहीद हो गए थे.