राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धर्मांतरण के सवाल पर बोले पूनिया, कांग्रेस राज में ऐसी चीजों को मिलता है बढ़ावा - धर्मांतरण के सवाल पर बोले पूनिया

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को पावटा पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का जीत का मंत्र दिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूनिया ने कहा कि कांग्रेस राज में धर्मांतरण जैसी चीजों को बढ़ावा मिलता (Poonia blames congress for conversion) है.

Poonia blames congress for conversion
धर्मांतरण के सवाल पर बोले पूनिया, कांग्रेस राज में ऐसी चीजों को मिलता है बढ़ावा

By

Published : Nov 20, 2022, 9:49 PM IST

विराटनगर (जयपुर). भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पावटा कस्बे में आयोजित भाजपा की जिला कार्यसमिति की मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में धर्मांतरण जैसी चीजों को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कांग्रेस पर जुबानी हमले (Satish Poonia targets Bharat Jodo yatra) किए.

पत्रकारों से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि भाजपा पार्टी एकजुट है और जयपुर ग्रामीण की सभी 6 सीटों को जीतना ही पार्टी का लक्ष्य है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी के पुरखों ने ही देश को नहीं जोड़ा, तो राहुल क्या जोड़ेंगे. सबको पता है कि हिंदुस्तान का विभाजन किसने किया. पंडित जवाहर लाल नेहरु ने अपनी महत्वकांक्षा के लिए भारत-पाकिस्तान के टुकड़े किए थे.

धर्मांतरण के सवाल पर पूनिया ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

पढ़ें:राहुल के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- सब जानते हैं कि नेहरू और जिन्ना की महत्वाकांक्षा ने भारत के टुकड़े किए

धर्मांतरण के सवाल पर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस शासन में इन चीजों को बढ़ावा मिलता है. सरकार की नाक के नीचे ऐसी घटना होना शर्मनाक है. प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. हालात यह हैं कि अपराधी बेखौफ हैं और कानून लाचार. अपराधियों पर सरकार प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है. दुष्कर्म के मामलों में सरकार आंकड़ों के अनुसार नम्बर एक पर पहुंच गया है. प्रदेश की जनता कांग्रेस को हराने का मूड बना चुकी है. आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details