विराटनगर (जयपुर). भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पावटा कस्बे में आयोजित भाजपा की जिला कार्यसमिति की मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में धर्मांतरण जैसी चीजों को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कांग्रेस पर जुबानी हमले (Satish Poonia targets Bharat Jodo yatra) किए.
पत्रकारों से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि भाजपा पार्टी एकजुट है और जयपुर ग्रामीण की सभी 6 सीटों को जीतना ही पार्टी का लक्ष्य है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी के पुरखों ने ही देश को नहीं जोड़ा, तो राहुल क्या जोड़ेंगे. सबको पता है कि हिंदुस्तान का विभाजन किसने किया. पंडित जवाहर लाल नेहरु ने अपनी महत्वकांक्षा के लिए भारत-पाकिस्तान के टुकड़े किए थे.