जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर युवा आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे. रैली से पहले भाजपा ने राहुल गांधी से राजस्थान की धरा पर उन सवालों के जवाब भी मांगे हैं जो वादे विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान खुद राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता से किए थे.
CAA के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बकायदा ट्वीट के जरिए राहुल गांधी से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं. पूनिया ने कांग्रेस शासित प्रदेशों में NRC को लेकर नौजवानों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है.
यह भी पढ़ेंः अलवर के बहरोड़ में दूध डेयरी पर Firing करने वाला आरोपी विक्रम उर्फ लादेन Hyderabad से गिरफ्तार
पूनियां ने कहा, कि मैं राहुल गांधी से राजस्थान की धरा पर यह जवाब चाहूंगा. राहुल गांधी ने राजस्थान में इस बात की घोषणा की थी कि कि 10 दिन में 60 लाख किसानों के एक लाख करोड़ के कर्ज की माफी होगी. अब तक केवल 20 लाख किसानों को 8 हजार करोड़ की कर्ज माफी हुई है.
वहीं, 27 लाख बेरोजगार इस बात का जवाब मांगते हैं कि हमें बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा. राहुल गांधी ने राजस्थान में अपनी रैली के दौरान वादा किया था कि उनकी सरकार बेरोजगारों को भत्ता देगी. पूनियां ने राहुल गांधी से कोटा में हुई अस्पताल में बच्चों की मौत पर भी जवाब मांगा है. उन्होंने कहा, कि यह कुछ सवाल है जिसका जवाब राजस्थान की जनता राहुल गांधी से मांगती है.