जयपुर. राजस्थान में भाजपा सरकार बने हुए 20 दिन से ऊपर का वक्त हो गया, लेकिन अभी तक न मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है और न ही विभागों का बंटवारा. ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने भजनलाल सरकार पर सवाल दागना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से उठाए गए सवालों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और जमकर निशाना साधा किया. जोशी ने कहा कि गहलोत और डोटासरा फ्रस्ट्रेशन में हैं. वो चुनाव में हार को पचा नहीं पा रहे हैंं. इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
हार का फ्रस्ट्रेशन : सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार भी बन गई है और अपने 100 दिन के विकास कार्यों की योजना के साथ काम भी शुरू कर दिया है. सरकार बनने से पहले भाजपा ने जो आम जनता से संकल्प पत्र के जरिए वादा किया था, उन वादों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिन-रात काम कर रहे हैं. रात को 2:00 बजे सो रहे हैं और सुबह जल्दी उठकर काम को गति दे रहे हैं. संकल्प पत्र में किए गए वादों पर न केवल अमल किया जा रहा है, बल्कि उनका असर भी दिखने लगा है. कांग्रेस की ओर से सरकार के कामकाज पर उठाए जा रहे सवालों पर जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को अभी तक पचा नहीं पा रही है. जो 156 का दावा करते थे वह 69 कर सिमट कर रह गए. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हार के फ्रस्ट्रेशन में इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.