राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : कांग्रेस विधायकों के नार्को टेस्ट पर बोली बीजेपी- कहा अगर सही है तो टेस्ट से डर क्यों ? - Rajasthan Politics

कांग्रेसी विधायकों के नार्को टेस्ट को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मांग की थी, जिसके समर्थन में बीजेपी भी उतर आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के विधायक और मंत्री सही हैं तो टेस्ट से डर क्यों रहे हैं ?

BJP State President CP Joshi
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

By

Published : Jul 26, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 10:31 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. महिला दुष्कर्म के मामले में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगीके बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुढ़ा ने कांग्रेस सरकार के विधायक और मंत्रियों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न में शामिल होने का आरोप लगाया था. साथ ही कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों की नार्को टेस्ट की भी मांग की, जिसके समर्थन में अब बीजेपी भी उतर आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अगर सरकार के मंत्री और कांग्रेस के विधायक सही हैं तो उन्हें टेस्ट कराने से डर क्यों लग रहा है?

गुढ़ा ने दिखाया आईना :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस का कोई मंत्री जब महिला उत्पीड़न के मामले में अपनी ही सरकार को आईना दिखाता है तो सरकार उसको बर्खास्त कर देती है, जो सरकार को सच्चाई बता रहा है उसको हटा दिया जाता हैं. हालात ये हैं कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर कांग्रेस का एक मंत्री कहता है कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए दुष्कर्म हो रहे हैं. प्रदेश के मुखिया महिला उत्पीड़न के दर्ज हुए मामलों में से 65% मामले झूठे बता रहा हैं.

पढ़ें. राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान, बोले- नार्को टेस्ट हुआ तो राजस्थान के आधे से ज्यादा मंत्री महिला दुष्कर्म में PHD होल्डर मिलेंगे

प्रियंका गांधी राजस्थान के मामले में शांत :जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ही मंत्रियों के साथ दोहरा चरित्र दिखा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर गले लगा रहे और जरूरत खत्म होने पर बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. हालात ये है कि प्रदेश में हर दिन महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे, लेकिन लड़की हूं लड़ सकती हूं कहने वाली प्रियंका गांधी राजस्थान के मामले में क्यों शांत हैं? आज अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. सरकार को बढ़ते अपराधों के मामले में मंथन करने की जरूरत है.

पढ़ें. गुढ़ा की लाल डायरी पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने हाथों में लहराई...राठौड़ बोले- राजस्थान की विधानसभा शर्मसार हुई

टेस्ट से डर क्यों ? :सीपी जोशी ने कहा कि सरकार बचाने वाला ही आज सरकार पर आरोप लगा रहा है. राजेंद्र गुढ़ा साफ कह रहे कि अधिकतर मंत्री दुष्कर्म के मामले में लिप्त हैं. नार्को टेस्ट की बात कर रहे, जो होना चाहिए. कांग्रेस के मंत्री अगर सही हैं तो टेस्ट से क्यों डर रहे ? जोशी ने कहा कि गुढ़ा सरकार पर सही आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके साथ दुश्मनी निकालने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के मंत्री चुप हैं, इससे साफ जाहिर होता है राजेंद्र गुढ़ा की बात सही है.

किसान और ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ने संभाला पदभार :बीजेपी किसान मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्षों ने भी पार्टी मुख्यालय पर पदभार संभाल लिया. किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष भगीरथ चौधरी ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ चौधरी ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा और किसानी अंदाज में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया. इससे पहले भागीरथ चौधरी ट्रैक्टर रैली में स्वयं ट्रैक्टर चलाकर पार्टी कार्यालय पहुंचे. ओबीसी मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर ने भी पदभार संभाला. गेदर को भी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पदभार ग्रहण करवाया.

Last Updated : Jul 26, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details