भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर.विधानसभा चुनाव 2023के लिए 25 नवंबर को मतदान समाप्त हो गया. जनता ने किसको जनादेश दिया है उसका फैसला 3 दिसंबर के परिणाम के बाद सामने होगा, लेकिन उससे पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रही हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दावा किया कि भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने वाला है. जनता ने सीएम अशोक गहलोत को याद रखकर भाजपा को मतदान किया है. 3 दिसंबर को अब तक का ऐतिहासिक बहुमत भाजपा को मिलने जा रहा है. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है और वही करेगा, अभी यह सवाल बनता नहीं है.
प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. प्रदेश की जनता ने दिल खोल कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. यही ऐतिहासिक मतदान, प्रचंड बहुमत और समर्थन भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर रहा है. केन्द्र सरकार की योजनाओं और कमिटमेंट को देखते हुए राजस्थान की जनता पीएम मोदी और भाजपा के साथ है. जनता ने मन बना लिया है और यह मन कांग्रेस की विदाई के साथ पूरा होगा. 3 दिसंबर को जनता का जनादेश कांग्रेस के पांच साल के कुशासन को नकारते हुए भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन देने जा रहा है.
पढ़ें. उदयलाल भड़ाना बोले- 'मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, भाजपा का कमल जरूर खिलेगा'
सीएम गहलोत को याद रख किया मतदान :सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कह रहे हैं कि प्रदेश में उनके खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है, लेकिन जनता ने तो उन्हें याद रख कर मतदान किया है. किसानों से कर्ज माफी की झूठ को याद रखकर मतदान किया है, बेरोजगारों को भत्ते के नाम पर गुमराह करने की जो साजिश की उसे याद करके वोट दिया है. बार-बार पेपर लीक करके बेरोजगारों के सपनों को तोड़ने का काम किया है, उसे याद रख कर युवाओं ने वोट किया है. प्रदेश की बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम रही कांग्रेस सरकार को याद रख जनता ने भाजपा को वोट किया है.
3 दिसंबर को होगा फैसला :सीपी जोशी ने कहा कि "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह न भूलें कि उन्होंने 5 साल प्रदेश की जनता को कुशासन दिया है, उसके खिलाफ जनता का आक्रोश मतदान में दिखाई दिया है. उन्हें ये याद रखना चाहिए कि जिस भरोसे के साथ जनता ने उन्हें 5 साल पहले सत्ता की चाबी सौंपी थी, उसी भरोसे को उन्होंने तारतार किया है. यह जनता उन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है. जोशी ने कहा कि 3 दिसंबर को मतदान की पेटियां खुलने के साथ सामने आ जाएगा कि जनता का जनादेश कितना किसको मिला है."
पढ़ें. राजस्थान के रण की वो सीटें जहां बन रहे त्रिकोणीय संघर्ष, क्या ये होंगे 'किंगमेकर' ?
सीएम फेस का सवाल नहीं बनता :सीपी जोशी ने भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर कहा कि डेढ़ साल पहले भाजपा के पार्लियामेंट्री बोर्ड ने तय कर दिया था कि इस बार चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर होंगे. उन्हीं के चेहरे पर चुनाव हुए हैं. प्रदेश की जनता ने देश के प्रधानमंत्री पर भरोसा जताते हुए अपार समर्थन भाजपा को दिया है. मुख्यमंत्री कौन होगा यह सवाल अभी बनता नहीं है, क्योंकि भाजपा में ये काम पार्लियामेंट्री बोर्ड का काम है, समय आने पर वही करेगा.