जयपुर.राजस्थान प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि बीते 15 दिनों में दलित अत्याचारों की रफ्तार प्रदेश में इतनी ज्यादा हो गई है कि ये आंकड़े देश में राजस्थान को शर्मिंदा कर रहे हैं. गोठवाल ने कहा कि राजस्थान में देश के अनुपात में 7 फीसदी अत्याचार बढ़े हैं, वहीं 18.50 फीसदी दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ी है.
भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल की प्रेस कांफ्रेंस गोठवाल ने कहा सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा चुके हैं. साल 2018 के बाद राजस्थान में 58.34 फीसदी महिला अपराध बढ़े हैं. इसी तरह 34.5 फीसदी दलित अत्याचारों में भी वृद्धि हुई है. गोठवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आए दिन अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक करते हैं लेकिन कभी प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी समीक्षा बैठक कर ली होती तो आज शायद हालात यह नहीं होते.
ये भी पढ़ें:धौलपुर: ग्राम पंचायत बरा में उपद्रव के बाद हालात सामान्य, कलेक्टर-एसपी के नेतृत्व में उपसरपंच का चुनाव संपन्न
पत्रकार वार्ता के दौरान जितेंद्र गोठवाल ने 5 अक्टूबर को होने वाले बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम की भी जानकारी दी. साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश सरकार को जगाने के लिए भाजपा राज्यपाल कलराज मिश्र से भी हस्तक्षेप करने की मांग करेगी. हालांकि इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कोविड-19 के बीच जब धारा 144 लगाई हुई है उस दौरान भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किया जाने वाला एक प्रदर्शन कितना उचित होगा तो गोठवाल ने कहा यह सवाल तो प्रदेश सरकार से पूछिए जिन्होंने अपने विधायकों को कोविड-19 के दौरान ही होटल में बंद रखा था.
ये भी पढ़ें:सरपंच चुनाव रंजिश में गाड़ी से कुचलकर एक की मौत, ग्रामीण थाने का कर रहे घेराव
विधायक रामलाल शर्मा ने की हल्ला बोल कार्यक्रम में जुटने की अपील
भाजपा विधायक और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से 5 अक्टूबर को होने वाले बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान पूरे जोश के साथ जुड़ने की अपील की है. ताकि प्रदेश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं और अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा सके.