दूदू (जयपुर).भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अशोक सैनी गुरुवार को दूद क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक राजू धेतरवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यक्रताओं ने उन्हें दुपट्टा और साफा पहनाकर स्वागत किया. वहीं, प्रदेश संयोजक धेतरवाल ने सैनी के प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
इस दौरान प्रदेश मंत्री अशोक सैनी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताकर प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यक्रताओं का सिर्फ टाइटल बदलता है, काम सभी का वही रहता है. उन्होंने कहा कि वे पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए समर्पण होकर अपना काम करेंगे. पार्टी संगठन को मजबूत करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.