राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना कोरोना से संक्रमित

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाद अब प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पिछले कुछ दिनों से बुखार और गले में खराश के चलते खन्ना ने अपनी कोविड-19 की जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव पाई गई है.

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, कोरोना पॉजिटिव पाए गए, अविनाश राय खन्ना, भाजपा प्रदेश प्रभारी, Avinash Rai Khanna found corona positive, Khanna found corona positive, Avinash Rai Khanna, BJP state in-charge
राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना कोरोना पॉजिटिव पाए गए

By

Published : Sep 7, 2020, 6:22 PM IST

जयपुर.अविनाश खन्ना के कोरोना संक्रमित आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और विधायक रामलाल शर्मा सहित कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर खन्ना के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की. हालांकि, लंबे समय से राजस्थान में नहीं आए अंतिम बार वे जयपुर में हुई बीजेपी विधायक दल की को बैठक (13 अगस्त) में शामिल होने आए थे. यह बैठक प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई थी.

सोमवार को ही बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश शरीर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब तक प्रदेश भाजपा के तकरीबन 2 दर्जन से अधिक विधायक सांसद और प्रदेश पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 722 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 91678...अब तक 1,147 मौतें

राजस्थान भाजपा नेता जो अब तक आ चुके हैं कोरोना की चपेट में:

बीजेपी के प्रदेश से जुड़े सभी टॉप लीडर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम प्रमुख है. वहीं राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी का नाम तो शामिल है ही वहीं सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत और बीजेपी के सहयोगी दल आरएलपी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग, पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर मौत

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी फिलहाल जयपुर में ही कोरोना का उपचार करवा रहे हैं. वहीं, विधायक चंद्रभान और हमीर सिंह भायल भी अपने क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उपचार करवा रहे हैं. साथ ही संगठन से आने वाले प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश सचिव और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी साथ ही विधायक पब्बाराम विश्नोई, अनीता भदेल पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. फिलहाल, उपचार के बाद ये अब स्वस्थ हैं. वहीं, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाचरियावास पॉजिटिव चल रहे हैं. जयपुर से आने वाले निवर्तमान पार्षद भवानी सिंह राजावत और महिला मोर्चा कार्यकर्ता आंचल अवाना भी कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details