जयपुर. गुजरात, हिमाचल विधानसभा और देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को जारी हो गए. खासतौर से राजस्थान में विधानसभा से ठीक पहले एक सीट सरदारशहर के उपचुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. इन नतीजों में बीजेपी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस बार वहां की हार का कारण सिंपैथी फैक्टर रहा, लेकिन 2023 के चुनाव से इस परिणाम को जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलेगी.
सहानुभूति का मिला फायदा: पूनिया ने सरदारशहर परिणाम को लेकर कहा कि परिणाम हमारे अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए. इस सीट का इतिहास भी कुछ ऐसा रहा है कि इस सीट पर 16वीं बार चुनाव था, जिसमें अब तक सिर्फ एक बार बीजेपी को जीत मिली है. पूनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपना परिश्रम किया, उनका आभार. लेकिन एक सहानुभूति और दूसरा 8 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव जनता के मस्तिष्क में थे. इसलिए परिणाम हमारे अपेक्षा के विपरीत आए हैं. पूनिया ने कहा कि सरदारशहर की जनता ने जो भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है, उसके लिए धन्यवाद.
पूनिया ने कांग्रेस को चेताया:पूनिया ने कहा कि सरदारशहर सीट के परिणाम से कांग्रेस खुश जरूर है, लेकिन न 2023 के मुद्दे बदले हैं न दिशा है. 2023 में यह सीट भी और प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में काबिज होगी. पूनिया ने कहा कि मुद्दे वही हैं और उन्हीं मुद्दों पर जनता ने भले ही उपचुनाव में मतदान नहीं किया हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन मुद्दों पर जनता मतदान करेगी. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अपराध बढ़े हैं किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई, बेरोजगारी बढ़ी जा रही है. आने वाले चुनाव में ये बड़े मुद्दे होंगे और सत्ता परिवर्तन का बड़ा कारक होंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वैसे भी परिपाटी रही है कि यहां पर हमेशा सरकार बदलती रही है और इस सरकार की एंटी इनकंबेंसी और ज्यादा है.