राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरदारशहर उपचुनाव हार पर बोले पूनिया-सिंपैथी फैक्टर ने हमें हराया, 2023 में जनता बदलेगी सत्ता - Satish Poonia on Gujarat election 2022

सरदारशहर उपचुनाव में हुई करारी हार पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा (Satish Poonia on Sardarshahar By Election loss) कि इस बार सिंपैथी का फैक्टर काम आया है, लेकिन 2023 के चुनाव में सरकार के कुशासन खिकाफ जनता वोट करेगी और परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे.

BJP State head Satish Poonia on Sardarshahar By Election loss, says sympathy with Congress
सरदारशहर उपचुनाव हार पर बोले पूनिया-सिंपैथी फैक्टर ने हमें हराया, 2023 में जनता बदलेगी सत्ता

By

Published : Dec 8, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 11:34 PM IST

जयपुर. गुजरात, हिमाचल विधानसभा और देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम गुरुवार को जारी हो गए. खासतौर से राजस्थान में विधानसभा से ठीक पहले एक सीट सरदारशहर के उपचुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. इन नतीजों में बीजेपी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस बार वहां की हार का कारण सिंपैथी फैक्टर रहा, लेकिन 2023 के चुनाव से इस परिणाम को जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलेगी.

सहानुभूति का मिला फायदा: पूनिया ने सरदारशहर परिणाम को लेकर कहा कि परिणाम हमारे अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए. इस सीट का इतिहास भी कुछ ऐसा रहा है कि इस सीट पर 16वीं बार चुनाव था, जिसमें अब तक सिर्फ एक बार बीजेपी को जीत मिली है. पूनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपना परिश्रम किया, उनका आभार. लेकिन एक सहानुभूति और दूसरा 8 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव जनता के मस्तिष्क में थे. इसलिए परिणाम हमारे अपेक्षा के विपरीत आए हैं. पूनिया ने कहा कि सरदारशहर की जनता ने जो भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है, उसके लिए धन्यवाद.

सरदारशहर उपचुनाव हार पर क्या बोले पूनिया

पढ़ें:Special : सरदारशहर में भी चला सहानुभूति कार्ड...2018 के बाद 8 में से 6 सीट इसी कार्ड के सहारे जीती कांग्रेस

पूनिया ने कांग्रेस को चेताया:पूनिया ने कहा कि सरदारशहर सीट के परिणाम से कांग्रेस खुश जरूर है, लेकिन न 2023 के मुद्दे बदले हैं न दिशा है. 2023 में यह सीट भी और प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में काबिज होगी. पूनिया ने कहा कि मुद्दे वही हैं और उन्हीं मुद्दों पर जनता ने भले ही उपचुनाव में मतदान नहीं किया हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन मुद्दों पर जनता मतदान करेगी. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अपराध बढ़े हैं किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई, बेरोजगारी बढ़ी जा रही है. आने वाले चुनाव में ये बड़े मुद्दे होंगे और सत्ता परिवर्तन का बड़ा कारक होंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में वैसे भी परिपाटी रही है कि यहां पर हमेशा सरकार बदलती रही है और इस सरकार की एंटी इनकंबेंसी और ज्यादा है.

पढ़ें:Sardarshahar Bypoll : कांग्रेस का हाथ हुआ मजबूत, डोटासरा का कद बढ़ा...BJP में इन नेताओं की शाख पर पड़ेगा असर

गुजरात परिणाम ऊर्जा देंगे:पूनिया ने कहा कि गुजरात का चुनाव भारत के लिए एक शुभ संकेत (Satish Poonia on Gujarat election 2022) है, क्योंकि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉलिटिक्स और परफॉर्मेंस ने देश के बुनियादी विकास को ताकत दी है, वैचारिक और बुनियादी मुद्दों का समाधान किया है. उसी तरीके से गुजरात के जनमानस ने शांति, समृद्धि, विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर मतदान किया. यही कारण है कि गुजरात आज राष्ट्रवाद के साथ मजबूती से खड़ा है. पूनिया ने गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत के लिये गुजरात की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात का ऐतिहासिक मैंडेट 2023 में निश्चित रूप से राजस्थान में भाजपा को ताकत देगा.

पढ़ें:सरदारशहर उप चुनाव: बीजेपी के लिए आंकलन का मौका, तो कांग्रेस सहानुभूति कार्ड का ले सकती है सहारा

गुजरात का असर राजस्थान में: पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में गुजरात की जीत भाजपा के लिये पूरे देश में और नई ऊर्जा का काम करेगी, जो 2023 में राजस्थान का रास्ता खोलेगी और 2024 में फिर से हिन्दुस्तान का रास्ता खोलेगी. उन्होंने गुजरात की 43 सीटों पर चुनाव प्रचार करने वाले राजस्थान भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं.

Last Updated : Dec 8, 2022, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details