कोटा.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी पहली बार कोटा आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए कपिल सिब्बल और फर्नांडिस को करोड़ों रुपए देकर बतौर वकील खड़ा किया था. लेकिन जयपुर के 71 लोगों को आतंकियों के मार गिराए जाने की लड़ाई में आखिर क्या कारण व दबाव था कि राजस्थान सरकार ने एक भी वकील वहां खड़ा नहीं किया. आतंकवादियों ने 18 वकील खड़े किए, आपका डबल एजी भी वहां पर उपस्थित नहीं हुआ. किस का दबाव था, यह राजस्थान की जनता जानना चाहती है.
पायलट को भी कहा था गद्दारःसीपी जोशी ने डॉक्टरों को गद्दार कहने के सवाल पर कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. उनको गद्दार कहने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. कुछ एक दो लोग गलत हो सकते हैं, लेकिन संपूर्ण डॉक्टर वर्ग गलत नहीं हो सकता है. ये लोग मरीज की सेवा करते हैं, आज उनको गद्दार कहा जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गहलोत तो अपनी ही पार्टी के नेता सचिन पायलट को भी गद्दार कह चुके हैं और खालिस्तान की मांग का भी समर्थन कर रहे हैं.