सीपी जोशी ने सीएम गहलोत पर तुष्टिकरण को लेकर किया हमला... जयपुर.राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को सरवर चिश्ती के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की बात कही. उन्होंने सरकार पर उन्हें संरक्षण देने को लेकर भी सवाल उठा दिए. लेकिन सरवर चिश्ती के मामले में ही सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हिंदू होने पर भी सवाल खड़े कर दिए.
सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि वो हिंदू हैं, लेकिन वह यह कैसे कह सकते हैं कि वह हिंदू हैं? क्योंकि अगर आप हिंदू होते, तो मंदिर नहीं टूटते और आप हिंदू होते तो भगवा पताका पर प्रतिबंध नहीं लगता, नवरात्रि में बिजली बंद और रमजान में 24 घंटे बिजली देने के आदेश नहीं होते. भाजपा अध्यक्ष जोशी ने इसके आगे कहा कि भाजपा सभी धर्म और मजहब को मानती है और मोदी सरकार की योजनाएं बिना किसी धर्म, मजहब या क्षेत्र में भेदभाव किये 140 करोड़ जनता के लिए बनाई जाती है, लेकिन आप सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं.
पढ़ेंःमहिलाओं को लेकर सरवर चिश्ती के विवादित बयान पर भाजपा लेगी संज्ञान, की यह मांग
उन्होंने कहा कि राजस्थान में थानों में मंदिरों में पूजा नहीं करने के फरमान आते हैं, पीएफआई जैसे आतंकी संगठन को रैली की इजाजत मिल जाती है और रामनवमी और नव वर्ष पर शोभा यात्रा पर पाबंदी लग जाती है. कोई रामदेवरा यात्रा पर जाता है, तो प्रतिबंध लगा दिया जाता है. जोशी ने कहा कि इन सब बातों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैसे कह सकते हैं कि वह हिंदू हैं.
पढ़ेंःभाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने लीक किया पेपर, बिना ज्वाइनिंग ही घोषित कर दिए नाम...टिकट वितरण पर कही ये बड़ी बात
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से जय श्रीराम के नारे लगाने पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि आप श्रीराम के नारे तो लगाते हो, लेकिन आपकी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया कि राम कभी पैदा ही नहीं हुए और राम काल्पनिक हैं. जोशी ने कहा कि सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि मन में जो है वह जुबान पर होना चाहिए और जो जुबान में है वह मन में होना चाहिए, केवल चुनाव राजनीति के लिए बात नहीं होनी चाहिए.