जयपुर. लोकसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो, लेकिन राजस्थान में विधानसभा चुनाव से उत्साहित भाजपा ने लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दीवार पर ’’एक बार फिर से मोदी सरकार’’ स्लोगन लिखकर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दौरान जोशी ने कहा कि इस अभियान में बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग का कल्याण करते हुए अभूतपूर्व काम किए हैं. विश्व में भारत का मान बढ़ाया, इस बार भी राजस्थान की 25 में से 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा.
स्लोगन लिखकर अभियान की शुरुआत :अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने चुनाव प्रचार कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है. प्रदेश में भी दीवार पर ’’एक बार फिर से मोदी सरकार’’ स्लोगन लिखकर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान की शुरूआत हो चुकी है, आने वाले दिनों में जिला, मंडल और बूथ स्तर पर भी शुभारंभ किया जाएगा. जोशी ने कहा कि देश की जनता 2024 में फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है, क्योंकि एक कुशल नेतृत्व वाली मजबूत सरकार ही मजबूत निर्णय ले सकती है. 2014 में देश की जनता ने भाजपा की मजबूत सरकार को चुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए मात्र दस वर्षों में अनेक ऐसे काम किए, जो पहले की सरकारें साठ सालों में भी नहीं कर पाई.