जयपुर.राजस्थान एक बार फिर घिनौनी और हैवानियत भरी वारदात से शर्मसार हुआ है. अलवर जिले के थानागाजी में एक नाबालिग छात्रा को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. ये हवसी दरिंदें और कोई नहीं मासूम छात्रा के स्कूल के शिक्षक ही थे. निजी स्कूल के संचालक सहित 8 से अधिक अध्यापकों ने छठी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले को लेकर बीजेपी ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है.
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले पर बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि नाबालिग मासूम बच्ची के साथ करीब 1 साल से ये सब हो रहा था और उसने इसलिए परिजनों को नहीं बताया क्योंकि उसको डर था कि उसके साथ जो ये घिनोना कृत्य कर रहे हैं वो उसको मार ना दें. भारद्वाज ने कहा कि ये राज्य सरकार के प्रति जनता में और जनता के प्रति सरकार में जो अविश्वसन है उसका परिणाम है.
ये भी पढ़ें:चूरूः युवती ने दुष्कर्म की घटना से आहत होकर किया सुसाइड, मामला दर्ज
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार को शर्म से डूब मरना चाहिए. पांच सितारा होटल में 664 रुपये का पापड़ खा रही हैं और 1224 रुपये की एक चाय पी रही है. जबकि उसके राज्य में इस तरह के अनाचार और अत्याचार बहन-बेटियों के ऊपर हो रहे हैं. मुख्यमंत्री के माथे पर इससे बड़ा कलंक कोई दूसरा हो नहीं सकता.
ये भी पढ़ें:शर्मनाक: अलवर में फिर हैवानियत, छठी क्लास की छात्रा के साथ निदेशक सहित 8 से ज्यादा शिक्षकों ने किया दुष्कर्म
बता दें, पिछले साल थानागाजी में ही एक विवाहिता से उसके पति के सामने बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. तब पीड़िता अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी. आरोपियों ने बीच सड़क पर मोटरसाइकिल रुकवा कर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही पीड़िता का वीडियो भी बनाया और उसके पति के साथ मारपीट भी की थी.