राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईडी की कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई पर बोले बीजेपी प्रवक्ता, 'युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ, किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए' - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

ED की कार्रवाई पर गुरुवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने पलटवार किया है. गोयल ने कहा कि प्रदेश में 19 बार पेपर लीक हुए. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ. इस पर किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका स्वागत करना चाहिए.

BJP spokesperson Amit Goyal
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 8:27 PM IST

ईडी की कार्रवाई पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता...

जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित दो बड़े नेताओं के निवास पर ED की कार्रवाई चल रही है. चुनावी माहौल में हुई कार्रवाई के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज है. कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष करार दिया, तो बीजेपी ने इसका स्वागत किया. बीजेपी ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक 19 पेपर लीक हुए हैं और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. ऐसे में ED की कार्रवाई से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका तो स्वागत किया जाना चाहिए.

ED की कार्रवाई का स्वागत: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने ईडी कार्रवाई को लेकर कहा कि प्रदेश में लगातार एक के बाद एक लगातार 19 बार पेपर लीक हुए हैं, जिसको लेकर कई बार राज्य सरकार से मांग की गई कि पर एक्शन लिया जाए, लेकिन इसमें बड़े आरोपी तो छोड़िए, कोई छोटी मछली भी नहीं फंसी. प्रदेश में लाखों युवाओं के साथ कुठाराघात हुआ है, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. ऐसे में अब ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है तो उसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका स्वागत करना चाहिए. अब जब केंद्रीय एजेंसी जांच करेगी तो निश्चित रूप से जो भी इसमें दोषी होंगे, वे सब जांच के दायरे में आएंगे. फिर चाहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हों या उनके समर्थित दूसरे नेता.

पढ़ें:ED Action in Rajasthan : पीसीसी चीफ के घर पर कार्रवाई, वैभव गहलोत को नोटिस, यह बोले गहलोत

सीएम अशोक गहलोत की ओर से ईडी की कार्रवाई पर ट्वीट करके बीजेपी की केंद्र सरकार पर तंज कसने पर भी अमित गोयल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम लोग किसान, युवा सभी वर्ग के साथ हैं. इसलिए युवाओं को न्याय दिलाने के लिए इस तरह की कार्रवाई होती रहती है और इसमें सबको सहयोग करना चाहिए. गहलोत सरकार इस कदर दबाव में थी कि उसने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. अब जब कार्रवाई हो रही है, तो मुख्यमंत्री को तकलीफ क्यों है?

Last Updated : Oct 26, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details