जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित दो बड़े नेताओं के निवास पर ED की कार्रवाई चल रही है. चुनावी माहौल में हुई कार्रवाई के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज है. कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष करार दिया, तो बीजेपी ने इसका स्वागत किया. बीजेपी ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक 19 पेपर लीक हुए हैं और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. ऐसे में ED की कार्रवाई से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका तो स्वागत किया जाना चाहिए.
ED की कार्रवाई का स्वागत: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने ईडी कार्रवाई को लेकर कहा कि प्रदेश में लगातार एक के बाद एक लगातार 19 बार पेपर लीक हुए हैं, जिसको लेकर कई बार राज्य सरकार से मांग की गई कि पर एक्शन लिया जाए, लेकिन इसमें बड़े आरोपी तो छोड़िए, कोई छोटी मछली भी नहीं फंसी. प्रदेश में लाखों युवाओं के साथ कुठाराघात हुआ है, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. ऐसे में अब ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है तो उसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका स्वागत करना चाहिए. अब जब केंद्रीय एजेंसी जांच करेगी तो निश्चित रूप से जो भी इसमें दोषी होंगे, वे सब जांच के दायरे में आएंगे. फिर चाहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हों या उनके समर्थित दूसरे नेता.