राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से फंड जुटाने के अभियान की शुरुआत...नाम रखा है 'समर्पण निधि' - समर्पण निधि

प्रदेश भाजपा उपाध्याय के बलिदान दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मना रहा है. इसके तहत प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि और गोष्ठी का आयोजन भी किया गया.

भाजपा ने की समर्पण निधि फंड की शुरूआत

By

Published : Feb 11, 2019, 8:16 PM IST

जयपुर.आने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने समर्पण निधि के नाम पर कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए फंड जुटाना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत आज जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर की गई.

भाजपा सांसद, रामचरण बोहरा

प्रदेश भाजपा उपाध्याय के बलिदान दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मना रहा है. इसके तहत प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि और गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा जिला अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

वीडियो

इस दौरान समर्पण निधि जुटाने के अभियान की शुरुआत भी की गई इसके लिए बकायदा कार्यक्रम के दौरान ही क्षेत्रवार पदाधिकारियों को कलश दिए गए, जिसमें यह राशि जुटाई जाएगी. हालांकि पार्टी ने तय किया है कि अभियान के तहत 5 रुपये से लेकर 1000 तक ऑनलाइन लिए जाएंगे जबकि उसके ऊपर की राशि चेक के जरिए पार्टी फंड में दी जाएगी.

हालांकि कलश में जो भी राशि नगद आएगी उसे शहर इकाई अपने पास रख कर उसका एक चेक पार्टी फंड में देंगे. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि आगामी 14 फरवरी तक यह अभियान चलेगा और इस दौरान जयपुर शहर में आने वाले अट्ठारह सौ से भी अधिक बूथों पर आम कार्यकर्ताओं से समर्पण निधि की जुटाई जाएगी. बोहरा ने कहा कार्यक्रम को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए फंड जुटाने से नहीं जोड़ना चाहिए क्योंकि यह कार्यक्रम पार्टी हर साल करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details