राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : खड़गे के बयान पर जोशी का तंज, कहा- केंद्र को कोसने की बजाए पीड़ित परिवारों के आंसू पोंछने जाते तो अच्छा रहता

भीलवाड़ा दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया है. जोशी ने कहा कि खड़गे केंद्र को कोसने की जगह दुष्कर्म, अत्याचार से पीड़ित परिवार के आंसू पोंछ लेते तो ज्यादा अच्छा रहता. तब उन्हें प्रदेश की हकीकत पता चलती.

BJP slammed Mallikarjun Kharge
BJP slammed Mallikarjun Kharge

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2023, 8:34 PM IST

खड़गे के बयान पर जोशी का तंज

जयपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजस्थान दौरे पर भाजपा ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष का प्रवास था, केंद्र को कोसने की बजाए राजस्थान के हालात का जायजा लेते तो अच्छा रहता. जिस जिले में वो सभा कर रहे थे, वहीं पर कुछ दिनों पहले एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर भट्टी में जिंदा जला दिया था, उस पीड़ित परिवार के आंसू पोंछने चले जाते तो थोड़ा ठीक रहता.

पीड़ितों के आंसू पोंछ लेते तो अच्छा होता :सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान आकर भी केंद्र सरकार को कोसने का काम कर रहे थे. ज्यादा अच्छा होता पहले राजस्थान के हालात के जायजा ले लेते. जहां पर अत्याचार, दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं, वहां पर दौरे करते तो हकीकत पता लगती. भीलवाड़ा में मासूम से दुष्कर्म के बाद भट्टी में जलाया, खाजूवाला में दलित युवती से पुलिसकर्मियों ने गैंगरेप किया, उसकी मदद करते तो अच्छा होता. करौली में नादौती में दलित युवती को गोली मार दी गई, तेजाब डाल दिया, खड़गे को उस परिवार के आंसू पोंछने जाना चाहिए था. बालोतरा में दलित युवती को दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डाला, झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि को समुदाय विशेष ने पीट-पीटकर मार डाला, खड़गे इनके दर्द को बांटने चले जाते प्रदेश की दशा और दिशा पता लग जाती.

पढे़ं. Rajasthan : भीलवाड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- इंडिया और भारत एक, इंडिया एलायंस से घबराए प्रधानमंत्री

जिसने ठेंगा दिखाया उनकी तारीफ :सीपी जोशी ने कहा कि आज खड़गे सीएम गहलोत की तारीफों के पुल बांध रहे थे, लेकिन शायद वो दिन भूल गए जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों के साथ मिलकर उन्हें ठेंगा दिखाया था. कांग्रेस के सियासी संकट में खड़गे राजस्थान में पर्यवेक्षक बनकर आए थे, लेकिन उनसे मिलने एक विधायक भी नहीं गया था. क्या वो उन दिनों को भूल गए? खड़गे गहलोत सरकार की योजनाओं की बात कर रहे थे, लेकिन वो ये भी भूल गए कि इन सब योजनाओं में केंद्र का पैसा लगा हुए है. सीएम गहलोत केंद्र की योजनाओं को अपना मुखौटा पहना कर जनता को भ्रमित करने का काम कर हैं.

कांग्रेस को तकलीफ क्यों होती है: नरेगा में केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिलने के बयान पर जोशी ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा पैसा मजदूरी का बढ़ाया है. यदि राजस्थान को केंद्र सहायता देना बंद कर दे तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे. 9 वर्षों में मोदी ने जो काम किया वो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई. आज देश G20 की मेजबानी कर रहा है, लेकिन वो भी कांग्रेस को रास नहीं आ रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने G20 का मुद्दा उठाया है. जब भी दुनिया में देश का नाम बढ़ने लगता है सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस पार्टी को होती है. दूसरे देश पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करते हैं तो तकलीफ कांग्रेस को होती है.

पढे़ं. Rajasthan : कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री बोले- पीएम मोदी को फेंकने की आदत, लेकिन इस बार उनकी कोई नहीं सुनेगा

लाल डायरी में कांग्रेस के आलाकमान का हिसाब :जोशी ने कहा कि खड़गे कहते हैं कि लाल डायरी में कुछ नहीं है. बीजेपी लाल, पीली, काली डायरी के नाम पर कांग्रेस को डराने का काम कर ही है. अगर लाल डायरी में कुछ नहीं है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्यों इसपर आपसे स्पष्टीकरण दिलाया. लाल डायरी ने खलबली क्यों मचाई है? ऐसा क्या राज छुपा है लाल डायरी में जो पूरी कांग्रेस पार्टी के नेताओं में डर समा गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कहीं कांग्रेस के आलाकमान को भेजे गए पैसों का हिसाब तो नहीं है इसमें?

किसानों से किया वादा अधूरा : जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था. कांग्रेस की घोषणा के बाद किसानों ने बैंक में कर्ज जमा नहीं कराया, जिसकी वजह से उनकी जमीन कुर्क हो गई. जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, हमने कहा कि देश के संसाधनों का पहला हक गरीब, किसान, आदिवासी और दलितों का है. ये तुष्टिकरण की राजनीति और हम संतुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details