जयपुर. नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आगामी विजयदशमी पर औपचारिक रूप से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. उससे पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के कमरे में साज सज्जा का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी के कार्यकाल में रखवाया गए पावर कलश को भी हटवा दिया गया है.
प्रदेशध्यक्ष के कमरे से हटा पावर कलश प्रदेश अध्यक्ष के कमरे और उसके पास बने छोटे हॉल में साज सज्जा का काम भी शुरू हो चुका है. जहां पर पर्दे से लेकर फर्श तक में बदलाव किया जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा बदलाव 'पावर कलश' को हटाना है. बता दें कि यह 'पावर कलश' पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के कार्यकाल में रखवाया गए थे. जिससे पार्टी कार्यालय नेगेटिव एनर्जी से दूर रहे.
पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: बूंदी में घट रही पर्यटकों की संख्या...टूटी सड़कें बनी समस्या
हालांकि, ज्योतिष और वास्तु से जुड़ा इस उपाय का पार्टी के भीतर ज्यादा कुछ असर देखने को नहीं मिला. पार्टी विधानसभा चुनाव तो हारी ही साथ ही परनामी के बाद बने नए प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का तो कार्यकाल खत्म होने से पहले ही आकस्मिक निधन तक हो गया.
वहीं माना जा रहा था कि सतीश पूनिया नवरात्रि के दौरान ही औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने विजयदशमी का दिन चुना है. जिसके बाद पार्टी के अंदर इस बात को लेकर चर्चा शुरु हो गई है कि आखिर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष इस दिन पदभार ग्रहण करके क्या मैसेज देना चाहते हैं. हालांकि, सनातन धर्म के लिहाज से यह दशहरे का दिन काफी शुभ दिन माना जाता है और इसी शुभ दिन को सतीश पूनिया ने पदभार ग्रहण करने के लिए चुना है.