जयपुर. राजधानी जयपर बम धमाकों को डेढ़ दशक बीत जाने के बाद ही पीड़ित परिवारों को इंसाफ का इंतजार है. इस मामले में चार आरोपियों को चार्जशीट में कमी के आधार पर हाईकोर्ट से बरी कर दिया गया था. वहीं, पीड़ित पक्ष सुप्रीम कोर्ट जा चुका है, जहां उनकी विशेष याचिका को कोर्ट ने स्वीकार करके 17 मई की तारीख दी है. इस बीच धमाकों को लेकर राजनीति परवान पर है. चुनावी साल होने के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है.
जयपुर के सभी वार्डों में शनिवार को धमाकों की बरसी वाले दिन भाजपा ने धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया है. वहीं, सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोल रखा है. भाजपा की ओर से जारी की गई वीडियो रील के साथ एक #ट्रेंड कर रहा है. जिस पर अब तक हजारों ट्वीट हो चुके हैं. #इंसाफ_मांगे_राजस्थान पर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. खास बात यह है कि आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे भी जारी होने हैं, लेकिन ट्विटर पर भाजपा की इस मुहिम को लोग कर्नाटक चुनाव के ऊपर तवज्जो दे रहे हैं.
यह दिखाया गया है वीडियो रील में : भाजपा ने इस रील में दिखाया है कि जयपुर में हुए धमाकों में कितने लोगों की मौत हुई थी और कहां-कहां पर धमाके हुए थे. इसके साथ ही समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित पक्ष के नजरिए को भी इस रील में दिखाया गया है. जहां एक के बाद एक धमाका पीड़ितों के परिजन मृतकों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.