राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया 'दृष्टि पत्र', 44 बिंदुओं में स्वच्छता से लेकर LED लाइट तक के किए वादे - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में होने वाले 49 निकायों के लिए मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की ओर से घोषणा पत्र जारी किया गया. इस बार पार्टी ने इसे दृष्टि पत्र का नाम दिया है. साथ ही इसमें 44 बिंदुओं को शामिल किया गया है.

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, BJP released manifesto

By

Published : Nov 12, 2019, 8:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 49 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे दृष्टि पत्र का नाम दिया है, जिसे मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने जारी किया.

निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया 'दृष्टि पत्र'

इस दौरान पार्टी प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह, भजन लाल शर्मा, उपमहापौर मनोज भारद्वाज, वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत सहित कई आला नेता मौजूद रहे. भाजपा के दृष्टि पत्र में 44 बिंदु दिए गए हैं और इन्हीं 44 वादों के साथ पार्टी निकाय चुनाव के मैदान में उतरी है.

पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: जब पार्षदों के वादों को लेकर वोटर्स से दिया चौंकाने वाला जवाब

इन बिंदुओं को दृष्टि पत्र में मिली जगह

भाजपा के दृष्टि पत्र में स्वच्छता अभियान बीओटी के आधार पर शौचालय का निर्माण, कच्ची बस्तियों का विकास, वाटर हार्वेस्टिंग, एलईडी लाइट का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाना और अंबेडकर भवनों के निर्माण के साथ ही पट्टे जारी करना, निकायों में मसाला चौक की तर्ज पर सार्वजनिक व्यवस्था करना.

साथ ही निशान सेवा को प्रभावी बनाना, पार्कों में कूपन जी खेल के मैदानों का विकास करना, शुद्ध पानी की व्यवस्था करना साथ ही ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के स्थलों के आसपास सुंदरीकरण का काम करना. इसी तरह हर नगर निकाय में रंगमंच और टाउन हॉल विकसित करने और भवन निर्माण के नक्शे की फाइल का ऑनलाइन 1 सप्ताह में निस्तारण सहित 44 वादे किए गए हैं.

पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: शहर की सरकार बनाने के लिए वोटर्स किस आधार पर डालते हैं वोट, जानें प्रतिक्रिया

निकाय चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे भी करेंगे असर: अरुण चतुर्वेदी

दृष्टि पत्र जारी करने के बाद पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि निकाय चुनाव में भले ही स्थानीय मुद्दे हावी रहते हो, लेकिन देश के मौजूदा मुद्दे बीच में असर डालेंगे। खासतौर पर आर्टिकल 370 हटाने और अयोध्या मसले पर आए निर्णय काफी इन चुनाव में असर देखने को मिलेगा.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया जाना और हाल ही में अयोध्या मसले पर आए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय चुनाव में असर डालेगा. क्योंकि, भाजपा ने जो भी कहा है वह पूरा किया है. साथ ही चतुर्वेदी ने विश्वास जताया कि इस निकाय चुनाव में अधिकतर निकायों पर भाजपा अपना कब्जा जमाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details