जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने संगठनात्मक तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में मंडल स्तर पर चल रही बैठक और बड़े नेताओं के प्रवास कार्यक्रम के बाद लोकसभा सीटों के लिए जिताऊ उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि इस बार कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट कटेंगे तो कुछ सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार के रूप में सिंगल नाम ही भेजा जाएगा. हालांकि, खबर ये भी है कि कुछ सीटों पर 3 नाम तक भेजे जा सकते हैं.
उधर, प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटों पर प्रत्याशी तय करने का काम भले हीदिल्ली में पार्टी आलाकमान करें लेकिन, प्रदेश भाजपा अगले पखवाड़े तक प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेज देगी. इसके लिए प्रदेश में चल रही मंडल स्तर की बैठक के खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है. इन बैठक और प्रवास कार्यक्रम के खत्म होने के बाद तमाम आला नेताओं की जयपुर में एक बड़ी बैठकहोगी, जिसमें सभी 25 सीटों पर संभावित जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा.
जिताऊ प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने में जुटी भाजपा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के अनुसार हर सीट परपैनल में 1 से 3 नाम तक भेजे जाएंगे. जबकि जहां एक मजबूत जिताऊ उम्मीदवारपार्टी को नजर आया तो वहां सिंगल नाम ही भेजा जाएगा. बता दें, प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर भाजपा के मौजूदा सांसद हैं, जबकि दौसा लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकट से जीतकर सांसद बनने वाले हरीश मीणा फिलहाल कांग्रेस में विधायक बन चुके हैं.
वहीं. अजमेर और अलवर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा हार गई थी. इस बार भाजपा मौजूदा सीटों पर सिंगल नाम ही भेज सकती है. हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मानें तो कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट इस बार कट सकते हैं. सैनी के अनुसार राजनीति में स्थायित्व किसी का नहीं है, ऐसे में बदलाव तो संभव है.
प्रदेश में भाजपा के 1034 मंडलों में बड़े नेताओं के प्रवास कार्यक्रम 8 मार्च को संपन्न हो जाएंगे और उसके बाद दो-तीन दिन के रेस्ट के बाद फिर इन नेताओं की जयपुर में बैठक बुलाई गई है. प्रवास कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपने के बाद अगले पखवाड़े पार्टी प्रदेश के आला नेताओं की बैठक होगी. हालांकि, इस बैठक से पहले प्रदेश के मौजूदा सांसद चुनाव में टिकट के लिए लॉबिंग में जुट चुके हैं ताकि प्रदेश नेतृत्व की ओर से उनके नाम का फीडबैक सकारात्मक रूप से दिल्ली तक पहुंचे और उनका टिकट पक्का हो सके.