राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जौहरी लाल के बेटे की गिरफ्तारी पर बोली बीजेपी-सत्ता में मद में चूर विधायकों के 'पाप' सामने आ रहे हैं

नाबालिग से गैंगरेप के मामले में कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया (BJP reaction over MLA son arrested in gangrape) है. बीजेपी ने कहा सत्ता के मद में चूर विधायकों का 'पाप' सामने आ रहा है.

BJP reaction over MLA son arrested in gangrape case, targets Gehlot government
जौहरी लाल के बेटे की गिरफ्तारी पर बोली बीजेपी-सत्ता में मद में चूर विधायकों के 'पाप' सामने आ रहे हैं

By

Published : Jan 9, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:59 PM IST

विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे की गिरफ्तारी पर क्या बोली बीजेपी...

जयपुर.गहलोत सरकार में मंत्री जौहरी लाल मीणा के बेटे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विधायक के बेटे पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप है. कांग्रेस विधायक के बेटे की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया (BJP targets Gehlot govt over gangrape case) है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सांच को आंच नहीं है. इस कार्रवाई से सत्ता के मद में चूर विधायकों का पाप सामने आ रहा है.

सांच को आंच नहीं:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जानकारी मिली कि कांग्रेस के विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर नाबालिग बच्ची से गैंगरेप का आरोप है. ये मामला बहुत दिनों से लंबित था, लेकिन सांच को आंच नहीं है. मुख्यमंत्री ने इनको संरक्षण देने और बचाने की कोशिश की. बावजूद इसके पुलिस वहां तक पहुंची और यह कार्रवाई की. ये अपने आप में इंगित करता है कि किस तरीके से अपराधों की पराकाष्ठा हो रही है. इससे भी बड़ी बात की, इस तरह के आरोपियों को बचाना और राजनीतिक संरक्षण देना पराकाष्ठा है. पूनिया ने कहा कि पुलिस को साधुवाद जिन्होंने राजनीतिक दबाव के बावजूद ये कार्रवाई की.

पढ़ें:नाबालिग से गैंगरेप में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

सत्ता के मद में विधायकों के 'पाप' सामने: उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लंबे समय से ये मामला चल रहा था, लेकिन इस गिरफ्तारी ने बता दिया कि सत्ता के मद में चूर विधायकों के 'पाप' सामने आने लगे हैं. कभी एमएलए का बेटा रिश्वतखोरी में गिरफ्तार होता तो कभी सामूहिक बलात्कार के मामले में. पीड़िता ने गुहार लगाई थी. 164 में बयान भी दर्ज हैं. उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं होना ये बता रहा था कि सरकार की सरपरस्ती से अपराधियों को बचाया जा रहा था.

पढ़ें:Rajasthan Gangrape: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित तीन पर एफआईआर

राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार घटनाओं निश्चित रूप से शर्मनाक हैं. अब सरकार को अपने दामन पर लगे दाग लगे हैं और कितने गहरें हैं. उन्होंने कहा कि इस अबला लाचार पर हुए अत्याचार इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ अभियान को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिनके दिल टूटे हुए हैं, उनके कैसे हाथ साथ मिलेंगे. आलाकमान कितनी कोशिश करें, लेकिन कामयाबी नहीं मिलेगी. अंतर्विरोध से जन्मी सरकार का अंत भी अंतर्विरोध से होगा.

पढ़ें:Dausa Gangrape Case : मेरे ऊपर भी लगाए थे ऐसे आरोप, ये राजनीति से प्रेरित...किसी भी जांच के लिए तैयार हूं : जौहरी लाल

ये है मामला: दरअसल पिछले साल राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर थाने में अलवर राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा सहित तीन दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को जिले के रैणी इलाके से अगवा किया था. नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. आरोपी पर मार्च 2022 में गैंगरेप का केस दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details