जयपुर.गहलोत सरकार में मंत्री जौहरी लाल मीणा के बेटे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विधायक के बेटे पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप है. कांग्रेस विधायक के बेटे की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया (BJP targets Gehlot govt over gangrape case) है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सांच को आंच नहीं है. इस कार्रवाई से सत्ता के मद में चूर विधायकों का पाप सामने आ रहा है.
सांच को आंच नहीं:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जानकारी मिली कि कांग्रेस के विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर नाबालिग बच्ची से गैंगरेप का आरोप है. ये मामला बहुत दिनों से लंबित था, लेकिन सांच को आंच नहीं है. मुख्यमंत्री ने इनको संरक्षण देने और बचाने की कोशिश की. बावजूद इसके पुलिस वहां तक पहुंची और यह कार्रवाई की. ये अपने आप में इंगित करता है कि किस तरीके से अपराधों की पराकाष्ठा हो रही है. इससे भी बड़ी बात की, इस तरह के आरोपियों को बचाना और राजनीतिक संरक्षण देना पराकाष्ठा है. पूनिया ने कहा कि पुलिस को साधुवाद जिन्होंने राजनीतिक दबाव के बावजूद ये कार्रवाई की.
पढ़ें:नाबालिग से गैंगरेप में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
सत्ता के मद में विधायकों के 'पाप' सामने: उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लंबे समय से ये मामला चल रहा था, लेकिन इस गिरफ्तारी ने बता दिया कि सत्ता के मद में चूर विधायकों के 'पाप' सामने आने लगे हैं. कभी एमएलए का बेटा रिश्वतखोरी में गिरफ्तार होता तो कभी सामूहिक बलात्कार के मामले में. पीड़िता ने गुहार लगाई थी. 164 में बयान भी दर्ज हैं. उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं होना ये बता रहा था कि सरकार की सरपरस्ती से अपराधियों को बचाया जा रहा था.