जयपुर. प्रदेश में लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं को भाजपा ने सियासी मुद्दा बनाते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला शुरू कर दिया है. खास तौर पर अलवर के थानागाजी में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा लगातार सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. इसके तहत रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय से सिविल लाइंस फाटक तक भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने पैदल मार्च निकाला.
सैनी के नेतृत्व में राजभवन पहुंचा प्रतिनिधिमंडल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी की अगुवाई में निकाले गए इस पैदल मार्च में पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, अरुण चतुर्वेदी, विधायक रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित पार्टी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. सिवनी फाटक पर प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. हालांकि, इसके बाद मदन लाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल राज भवन पहुंचा. जहां राज्यपाल को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति तक इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई.