जयपुर. प्रदेश के स्टेट हाईवे पर फिर से निजी वाहनों पर टोल शुल्क शुरू हो गया है. निकाय चुनाव से ठीक पहले गहलोत सरकार के इस फैसले के लागू होने के साथ प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं. टोल वसूली के फैसले के बाद प्रदेश में बीजेपी सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है.
बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन पर गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया की बीजेपी विरोध के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. धरने पर बैठे बीजेपी के लोग महा झूठे हैं. उन्होंने कहा कि उनसे संख्या जुट नहीं रही और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने यह सवाल पूछे कि वह राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगने वाले निजी वाहनों को टोल फ्री क्यों नहीं कर रही है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि चुनाव में राजनैतिक लाभ के लिए पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने टोल माफ किया था. वहीं, जब कांग्रेस सरकार ने सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए टोल शुरु किया है तो बीजेपी उसका विरोध कर रही है.