जयपुर. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का सोमवार शाम निधन हो गया. 76 साल के सैनी कई दिनों से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार को ही उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया था. सैनी के निधन पर जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई.
इस दौरान पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने उनके सरल स्वभाव का जिक्र करते हुए इसे बीजेपी के लिए अपूर्ण क्षति बताया. वहीं प्रवक्ता मुकेश पारीक और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनकी शाम 4 बजे की चाय, स्वयं कपड़े धोने की आदत, पेड़ के नीचे बैठकर कार्यकर्ताओं से बात करने जैसे कई संस्मरण याद किए.
सैनी के निधन पर पार्टी कार्यालय में दौड़ी शोक की लहर सैनी के निधन की खबर सुनते ही पार्टी कार्यालय में मातम पसर गया. उनको श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. इस दौरान पार्टी कार्यालय पर पहुंचे पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है. 1978 से मदन लाल सैनी का उन्हें मार्गदर्शन मिला. उन्होंने बताया कि उनका जीवन एक साधारण कार्यकर्ता जैसा था. पार्टी का दायित्व हो या ना हो, पार्टी कार्यालय सीकर से नियमित आना और यहां पर पेड़ के नीचे बैठकर कार्यकर्ताओं से बात करना, हर दिन बस से अप डाउन करना और सादगी से जीवन जीना, ऐसा व्यक्तित्व मदन लाल सैनी का रहा है.
वहीं पार्टी प्रवक्ता मुकेश पारीक ने बताया कि उनके साथ एक प्रशिक्षण शिविर में जाना हुआ. जिसमें रात में मदन लाल सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं के कक्ष में जाकर उनके हालचाल पूछे. सभी को खुश रखने और साथ लेकर चलने की उनकी सोच थी. वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता सोहनलाल तांबी ने बताया कि मदन लाल सैनी चाय के शौकीन थे और सीकर जाने से पहले शाम 4:00 बजे की चाय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कभी भी मिस नहीं करते थे. वहीं युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी निधि शेखर ने बताया कि मदन लाल सैनी सामान्य व्यक्तित्व वाले थे, यहां तक कि अपने कपड़े भी स्वयं धोया करते थे.
जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय मदन लाल सैनी से जुड़े कई संस्मरण कार्यकर्ताओं को ताउम्र याद रहेंगे. हालांकि अब उनका मार्गदर्शन उन्हें नहीं मिल पाएगा लेकिन उनका सरल स्वभाव, व्यक्तित्व, वेशभूषा कार्यकर्ताओं को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.