राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को सिर्फ वोट बैंक समझा : थावर चंद गहलोत - केंद्रीय मंत्री

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बीजेपी ने अनुसूचित जाति और जनजाति कार्यक्रम विजय संकल्प संवाद का आयोजन किया. जहां केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधा.

विजय संकल्प संवाद का आयोजन

By

Published : Apr 26, 2019, 5:24 PM IST

जयपुर. राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से अनुसूचित जाति और जनजाति को लेकर शुक्रवार को एक संवाद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति को कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक समझा.

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बीजेपी ने अनुसूचित जाति और जनजाति कार्यक्रम विजय संकल्प संवाद का आयोजन किया. जहां केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधा. थावर चंद ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने हमारे देश का संविधान बनाया. लेकिन इसके बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनी. और संविधान के अंदर अनुसूचित जाति और जनजाति को लेकर जो बातें लिखी गई थी. उनका लाभ कांग्रेस ने कभी भी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को नहीं लेने दिया.

कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को सिर्फ वोट बैंक समझा : थावर चंद गहलोत

केंद्रीय मंत्री थावर चंद ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति को कभी भी पहली पंक्ति में आने का मौका नहीं दिया. थावर चंद गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा इस वर्ग का मान बढ़ाया है. और भीमराव अंबेडकर को जो सम्मान मिलना चाहिए था. वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details