जयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने डिस्कॉम के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पहले भी कोटा भरतपुर और बीकानेर में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय किया गया था. लेकिन जनता के भयंकर विरोध के कारण इस निर्णय को वापस लेना पड़ा. तब वहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी जनता के विरोध के साथ खड़े होकर स्मार्ट मीटर को घर से उखाड़कर होली जलाने का काम किया था. अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार पुराने कड़े अनुभवों को भूलकर जयपुर शहर में इसका प्रयोग बनाना चाहती है.
डिस्कॉम के स्मार्ट मीटर लगाने का भाजपा ने किया विरोध, चतुर्वेदी ने कहा- जनता को लूटने का षड्यंत्र - डिस्कॉम के स्मार्ट मीटर लगाने का भाजपा ने किया विरोध
जयपुर डिस्कॉम की ओर से शहर में इलेक्ट्रिक बिजली के मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाना है. इससे पहले भाजपा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
Smart meter power consumption
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने जीनस कंपनी को तय कीमत से दुगनी कीमत पर स्मार्ट मीटर की सप्लाई का आदेश भी दे दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जनविरोधी निर्णय को वापस लेने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर डिस्कॉम ने यह प्रक्रिया नहीं रोकी तो भाजपा सड़कों पर भी इसका विरोध करेगी.