जयपुर.दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर जयपुर के शहीद स्मारक पर शुरू हुए CAA के खिलाफ धरने को लेकर सियासत गरमा गई है. प्रदेश भाजपा ने इस प्रकार के धरने प्रदर्शनों की अनुमति देने के मामले में ही प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है.
जयपुर के शाहीन बाग पर बीजेपी का तंज भाजपा प्रवक्ता अमित गोयल के अनुसार इस प्रकार के धरने प्रदर्शन को अनुमति देना ही प्रदेश सरकार का निंदनीय कदम है. गोयल के अनुसार प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले ही खराब है और यदि इस धरने प्रदर्शन से कानून व्यवस्था और बिगड़ी तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश की गहलोत सरकार की ही होगी.
पढ़ें- बाल शोषण के खिलाफ 'मुक्ति कारवां' का आगाज, डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने दिखाई हरी झंडी
गोयल के अनुसार CAA नागरिकता देने के लिए है और अब वरिष्ठ अधिवक्ता कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी यह कह चुके हैं कि केंद्र की ओर से पारित इस कानून को राज्यों को भी लागू करना ही होगा. बावजूद इसके कांग्रेस शासित प्रदेशों में इसका विरोध करवाया जा रहा है जो निंदनीय है. गौरतलब है कि ज्वाइंट एक्शन फोरम की ओर से CAA, NPR और NRC के विरोध में जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. जिसको लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.