राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को संभालेंगे पद, कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगी वसुंधरा - राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष

राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर प्रदेश पार्टी कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही सभी जिला अध्यक्ष समेत मंडल व शक्ति प्रमुख तक शामिल होंगे. हालांकि, नवरात्रि के कारण पूर्व सीएम वसुंधरा राजे वर्चुअली जुड़ेंगी.

newly appointed state president CP Joshi
newly appointed state president CP Joshi

By

Published : Mar 26, 2023, 6:27 PM IST

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व अन्य

जयपुर.राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे. वो सुबह करीब सात बजे दिल्ली स्थित अपने आवास से सड़क मार्ग से रवाना होकर जयपुर पहुंचेंगे. रास्ते में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. वहीं, दोपहर करीब 12:30 बजे वो जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद पार्टी कार्यालय के बाहर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें पार्टी के बड़े नेताओं के साथ ही दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे.

साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश कोर कमेटी के सभी सदस्य, तीनों केंद्रीय मंत्री, सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों के अलावा सभी मोर्चों और प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधायक और पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, जिला प्रमुख और पूर्व जिला प्रमुख आदि शिरकत करेंगे. इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मोती डूंगरी गणेश जी व गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. उक्त जानकारी राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहेंगे. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगी, क्योंकि नवरात्रि के चलते वो फिलहाल मध्य प्रदेश की दतिया में हैं.

1100 से ज्यादा मंडलों में मनाया जाएगा पार्टी का स्थापना दिवस - राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि अगले महीने 6 अप्रैल को पार्टी के 1100 से ज्यादा मंडलों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. मंडल स्तर पर प्रदेश के बड़े नेता कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं, 30 अप्रैल को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सौवां एपिसोड 852 शक्ति केंद्रों पर 100-100 प्रमुख कार्यकर्ता एक साथ सुनेंगे.

इसे भी पढ़ें - Exclusive : सतीश पूनिया बोले- मेरी श्रद्धा सभी के लिए एक जैसी, वसूंधरा से दूरी और सीपी जोशी पर कही ये बात

अडानी मामले में श्वेत पत्र जारी करे सरकार - राठौड़ ने कहा कि एक न्यायिक निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी संकल्प सत्याग्रह कर रही है. इनमें कार्यकर्ताओं की कम संख्या का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर में कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे सत्याग्रह में सैकड़ों की संख्या भी पूरी नहीं हो पाई है. राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत से मांग की है कि उनके इस कार्यकाल में उन्होंने अडानी समूह को जितनी जमीन दी है, उस पर एक श्वेत पत्र जारी कर बताया जाए कि जिस औद्योगिक प्रतिष्ठान पर वे बार-बार प्रहार कर रहे हैं. उस प्रतिष्ठान को सीएम अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल काल में किस-किस प्रकार की रियायत दी हैं, वरना जो आरोप हमने लगाए हैं, वो आरोप सही प्रमाणित है. उसके बारे में भी बात करनी चाहिए.

डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर सरकार पर साधा निशाना -राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण साधन चिकित्सा इकाई में भर्ती बहुत से लोग जीवन के संकट का सामना कर रहे हैं. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर प्रवर समिति से लेकर विधानसभा तक में हमने अपनी बात कही है. भाजपा सरकार से मांग कर रही है और मुख्यमंत्री से आग्रह कर रही है कि वो चिकित्सकों से वार्ता करें, क्योंकि अब यह चिकित्सकों का आंदोलन लगातार फैल रहा है. उनकी जो समस्याएं आज सामने है, उनके बारे में सरकार को देखना चाहिए. राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना पिछले एक सप्ताह से ठप पड़ी है. आज आम आदमी चाहता है कि सरकार डॉक्टरों से धरातल पर वार्ता करें. इस बिल को एक बार रोका जाए और दोबारा नए सिरे से इसको जनमत जानने के लिए प्रचारित किया जाए, ताकि जनता की राय भी आ जाए और डॉक्टरों की राय भी सामने हो. उसके बाद ही इस पर सरकार को चर्चा करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details