जयपुर. उपमुख्यमंत्री पद पर नाम की घोषणा के बाद विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की टीम में राजस्थान के नए चेहरों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखकर राजस्थान की जनता ने भाजपा को चुना है. ऐसे में मोदी जी ने सभी को अवसर देकर राजस्थान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है और वह अपनी भूमिका को कर्तव्य के साथ अदा करेंगी. इस बातचीत में दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत प्रदेश के सभी बड़े नेताओं का आभार जताया.
मुख्यमंत्री की दावेदारी पर कही यह बात : दीया कुमारी से जब यह पूछा गया कि के मुख्यमंत्री पद की रेस में थीं और अब उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है तो क्या अभी इस पद से खुश हैं ? ईटीवी भारत ने जब दीया कुमारी से पूछा कि क्या वे उपमुख्यमंत्री पद से आगे का भी विचार कर रही थीं, तो उन्होंने खुद को भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता बताते हुए पार्टी के दिशा-निर्देश पर चलने की बात कही. दीया कुमारी ने कहा कि वे काफी संतुष्ट हैं और एक टीम के रूप में सभी लोग मिलकर राजस्थान को आगे लेकर जाने का काम करेंगे.