जयपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को सवाई माधोपुर आएंगे जहां वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित (JP Nadda to address tribal front conference in Sawai Madhopur) करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री अरुण सिंह भी मौजूद रहेंगे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर संशय है.
दरअसल यह कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति मोर्चा से जुड़ा है जिसमें मोर्चा से जुड़े पार्टी के जनप्रतिनिधि तो शामिल होंगे. अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन में प्रबुद्ध और विशिष्ट जन भी शामिल होंगे, जो भाजपा विचारधारा के हैं या फिर भाजपा की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. भले ही वो भाजपा के सदस्य ना हों. सम्मेलन में प्रमुख जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी. इस सम्मेलन के बाद जेपी नड्डा भरतपुर संभाग के जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे.
इन दोनों ही कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शामिल होने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि कार्यक्रम मोर्चा विशेष और उससे जुड़े जनप्रतिनिधियों का है. इसमें भरतपुर संभाग में आने वाले जिलों के साथ कुल 16 जिलों पर फोकस किया गया है. वहां से जुड़े जनप्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में गुलाबचंद कटारिया और वसुंधरा राजे के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना कम है. वहीं बताया जा रहा है कि गुलाबचंद कटारिया को इस कार्यक्रम का आमंत्रण ही नहीं मिला है.