जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जेपी नड्डा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि व समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर आए हैं. वह जयपुर से सड़क मार्ग के जरिए पुष्कर के लिए रवाना भी हो गए है. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के तमाम नेता भी मौजूद रहे.
इस दौरान रिसीव करने के लिए भाजपा के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर राज्यसभा सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परमानी, सांसद रामचरण बोहरा सहित भाजपा के तमाम नेता जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.