राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Mission Rajasthan : आज से भाजपा का 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे आगाज - राजस्थान भाजपा का नहीं सहेगा राजस्थान अभियान

गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा आज से 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान शुरू कर रही है. इस अभियान का आगाज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

JP Nadda
जेपी नड्डा

By

Published : Jul 13, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 8:12 AM IST

भाजपा का गहलोत सरकार पर निशाना...

जयपुर. प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने रणभेरी बजा दी है. विपक्ष में बैठी बीजेपी ने सदन से सड़क तक सरकार के खिलाफ माहौल खड़ा करना शुरू कर दिया है. आज रविवार को बीजेपी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान शुरू कर रही है. इस अभियान का आगाज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस अभियान के जरिए बीजेपी गांव-ढाणी तक सरकार के खिलाफ माहौल खड़ा करेगी. बता दें कि बीते शुक्रवार से बीजेपी के नवनियुक्त चुनाव प्रभारी राजस्थान में कैंप कर रहे हैं.

क्या है 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान ? : कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए अब बीजेपी दिन-ब-दिन आक्रामक होती जा रही है. मौजूदा विधानसभा के आखिरी सत्र में सरकार को घेरने की प्लानिंग के साथ अब सड़कों पर भी संग्राम तेज होने वाला है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि मौजूदा सरकार के इस साढ़े चार साल में जो कुशासन रहा, उसके खिलाफ अब जनता में आक्रोश है. जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान रही है.

अब इन्हीं परेशानियों को लेकर बीजेपी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान शुरू कर रही है, जिसमें भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर अभियान गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत स्टीकर लगाने के साथ सभाएं और जनसंपर्क समेत कई तरह के कार्यक्रम होंगे. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाए कि मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है, भर्तियों में धांधली, खान आवंटन में धांधली जैसे मुद्दों को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ें :विधानसभा सत्र होगा हंगामेदार : बीजेपी हर दिन अलग-अलग मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरेगी, बनी ये रणनीति

नड्डा करेंगे आगाज : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करने के लिए आज 16 जुलाई से 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज होगा. इस अभियान का शुभारंभ जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करने वाले हैं. नड्डा के राजस्थान दौरे से पहले नवनियुक्त चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी शुक्रवार से राजस्थान में कैंप करने जा रहे हैं. इस अभियान को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी. बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी प्रदेशभर के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इस दौरान बीजेपी के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा शनिवार को संभवत चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी बीजेपी विधायकों और प्रमुख नेताओं के साथ आगामी रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

20 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य : 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज जयपुर के बीलवा गांव से होगा. अभियान की शुरुआत एक बड़ी जनसभा के जरिए होगी. बताया जा रहा है कि इस सभा में लगभग 20 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. सभा के दौरान कोर ग्रुप के सभी सदस्य, पदाधिकारी और बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

बता दें कि कांग्रेस सरकार को घेरने की प्लानिंग बनाने के बाद अब बीजेपी चुनावी मैनेजमेंट पर भी फोकस कर रही है. चुनाव प्रभारी राजस्थान आ रहे हैं और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक के अलावा विधायकों और प्रमुख नेताओं के साथ भी मंथन करेंगे. जिसके बाद चुनाव प्रभारी केन्द्रीय नेतृत्व को राजस्थान की स्थिति, आगे की रणनीति को लेकर रिपोर्ट देंगे.

Last Updated : Jul 16, 2023, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details