सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना... जयपुर.राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया. संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने भाजपा सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और पीड़ित महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग उठाई. इस मौके पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस और प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और अपराधों को रोकने में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. गांधी परिवार का कोई भी सदस्य राजस्थान की महिलाओं की बात करने के लिए आगे नहीं आ रहा है. जबकि वे ’लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देते हैं. राजस्थान और पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं के लेकर देशभर में आमजन में रोष व्याप्त है.
पढ़ें:महिलाओं से अपराध में राजस्थान नंबर-1, बिहार-बंगाल में भी बढ़ रहा अत्याचार : भाजपा
हर दिन 20 मामले महिला अत्याचार के आ रहे सामनेः दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. साढ़े चार साल में महिला अत्याचार के मामले इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि रोजाना कम से कम 20 मामले महिला अत्याचार के सामने आ रहे हैं. मैं राजस्थान की गहलोत सरकार से कहना चाहूंगी कि वे क्या कर रहे हैं. जब महिला की इज्जत लूटती है या उसके साथ इस तरह की घटना होती हैं, तो वहां प्रशासन और सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती है.
पढ़ें:Manipur Violence: बिहार, राजस्थान, बंगाल से तुलना पर भड़के चिदंबरम, कहा- मणिपुर सरकार 'नाकाम', 'कोमा में केंद्र'
प्रियंका गांधी राजस्थान क्यों नहीं आतींः उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो हम लोग सड़कों पर कई बार उतरे हैं. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश तो जाती हैं, लेकिन राजस्थान की लड़की क्या लड़की नहीं है. क्या वो इंसान नहीं है. उसके लिए कब आएंगी. एक भी बार गांधी परिवार का कोई सदस्य राजस्थान में जहां भी ऐसा हादसा हुआ, वहां नहीं गया. कोई भी सदस्य पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं आया. न ही उसे न्याय दिलाया. इस तरह की सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.