जयपुर.ग्रेटर नगर निगम की 9 तारीख को होने वाली साधारण सभा की बैठक को बीजेपी सांसद और विधायकों से ही अनुमति नहीं मिली. ग्रेटर नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड है, लेकिन बीजेपी के ही सासंद रामचरण बोहरा ने साधारण सभा की बैठक को लेकर अनुमति देने से मना कर दिया. उन्होंने लोकसभा सत्र का हवाला देकर अनुमति नहीं दी. वहीं बीजेपी के विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी, कांग्रेस विधायक गंगा देवी ने भी अनुमति नहीं दी. इस बैठक को लेकर महज सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हामी भरी है.
ग्रेटर नगर निगम ने साधारण सभा को लेकर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस बार बजट को लेकर आम जनता, व्यापारियों सहित पार्षदों से सुझाव मांगे गए. ग्रेटर कमिश्नर महेद्र सोनी ने भी साधारण सभा की तैयारियों के लेकर आदेश भी जारी कर दिए थे. लेकिन स्थानीय विधायकों और सासंदों की अनुमति के लिए निगम की ओर से भेजे गए पत्र जब अनुमित नहीं मिल पाई. ऐसे में अब ग्रेटर नगर निगम ने जिस 9 तारीख को साधारण सभा बुलाने की प्लानिंग की थी, वो अब ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है.
पढ़ें:भाजपा विधायक कलेक्ट्रेट में बैठे धरने पर, 10 दिन में मांग नहीं मानी, तो प्रदर्शन की चेतावनी