राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा में बोले फूलचंद मीणा, गुप्त मतदान हो तो आज गिर जाए गहलोत सरकार, पायलट को कहा 'बेचारा' - Rajasthan hindi news

राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक फूलचंद मीणा ने गहलोत सरकार पर (Phoolchand Meena target Gehlot government) हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुप्त मतदान हो गहलोत सरकार आज गिर जाए. पायलट को लेकर कहा कि बेचारे को डिप्टी सीएम और अध्यक्ष पद दोनों से हटा दिया.

विधानसभा में फूलचंद मीणा का बयान
विधानसभा में फूलचंद मीणा का बयान

By

Published : Feb 15, 2023, 5:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज भाजपा विधायक फूलचंद मीणा ने बजट अभिभाषण पर चल रही बहस में भाग लेते गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कर रही है जबकि हकीकत यह है कि इन्होंने अपने ही पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे बेचारे सचिन पायलट को उनके पदों से हटा दिया.

फूलचंद मीणा ने विधानसभा में यह भी कहा कि अब तो बजट में सरकार का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक भी सरकार से पल्ला झाड़ने लगे हैं. निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने तो इनकी सारी पोल खोल दी. मीणा ने कहा कि निर्दलीय विधायक केवल 6 महीने अपने क्षेत्र में विकास करवाने के लिए सरकार के समर्थन में हैं. अगर गुप्त मतदान करवा दें तो यह सरकार आज गिर जाए.

पढ़ें.Rajasthan Vidhansabha: आज राइट टू हेल्थ बिल पर होगी प्रवर समिति की बैठक, प्रश्नकाल में विधायक रखेंगे अपने क्षेत्र की समस्या

भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप
राजस्थान विधानसभा में बजट पर सामान्य वाद विवाद के दौरान भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने भी सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में परिवहन विभाग सरकार के विधायकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची के आधार पर ट्रकों को पास कर रहा है. इनके विधायक और कार्यकर्ता डीपीओ आरटीओ को सूची देते हैं. आज भी नागौर, झुंझुनू, सीकर में एक लंबी चेन बनी हुई है जो सूची इनके नेताओं की ओर से दी जाती है. उनको कोई नहीं रोकता जिससे राजस्थान के कोष का सीधा सीधा नुकसान है ओर भ्रष्टाचार बड़ रहा है.

पढ़ें.Rajasthan Vidhansabha: गहलोत सरकार के बजट पर वाद-विवाद, इन विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे

रियायती सिलेंडर भेजें स्मृति ईरानी के घर...
राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों के साथ ही कांग्रेस विधायकों ने भी बजट के समर्थन में अपनी बात रखी. कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि 2013-14 में स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर घूमा करती थीं जिसे अब भूल गईं हैं. कृष्णा पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की है, ये रियायत वाला सिलेंडर स्मृति ईरानी के यहां भी भेजना चाहिए ताकि उन्हें याद आ जाए कि वह जो महंगाई पर बातें करती थीं उसे कैसे भूल गईं.

भाजपा विधायक शोभारानी ने गहलोत सरकार की तारीफ की
विधानसभा में जहां भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट की कमियां गिना रहे थे, तो वहीं एक भाजपा विधायक ऐसी भी रहीं जिन्होंने इस बजट के पक्ष में मुख्यमंत्री की प्रशंसा की. शोभारानी वही विधायक हैं जिन्होंने 25 सितंबर की घटना को लेकर कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों के साथ भाजपा विधायक होते हुए भी इस्तीफा दिया था. बाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details